BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

कवर्धा जेल में नवयुवक प्रशांत साहू की संदिन्ध मृत्यु माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से न्यायिक जांच की मांग.. दुबे 

Flex 10x20 new_1
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow
बोडला 19 सितंबर 2024।राज्य आंदोलनकारी छसपा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे,बृजबिहारी साहू, वेगेन्द्र सोनवेर,कबीरधाम जिला अध्यक्ष महेंद्र कौशिक,बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष जगदंबिका साहू,कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष सुंदरलाल कौशिक,लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुरराम सिन्हा, शुभकरण साहू,भगत वर्मा,शिवप्रसाद साहू,योगेश शर्मा,राधेश्याम,मनीष सिन्हा,शिव कौशिक आदि ने कहा है कि कबीरधाम जिले में स्थित ग्राम लोहारडीह में हुई घटना पर हुए गिरफ्तारी में नवयुवक 25 वर्षीय प्रशांत साहू की जेल में संदिग्ध मृत्यु से क्षेत्र अशांत हो गया है और गांव-गांव के साहू समाज में शोक लहर फैल गया है।जगह- जगह राज्य सरकार पर अनेकों आरोप लग रहे हैं और गांव में विकलांग,वृद्ध शेष रह गए हैं।उनके भोजन,दवाई तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।नवयुवक प्रशांत साहू की जेल में संदिग्ध मृत्यु सरकार के लिए जानलेवा साबित होगा।आक्रोश राजधानी में विस्फोटक हो उसके पहले श्री विष्णु देव सरकार से राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा ने माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर से कबीरधाम जेल में हुई प्रशांत साहू के संदिग्ध मृत्यु पर माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति से 30 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पूर्ण करने का निवेदन करने का आग्रह किया है। साथ ही कबीरधाम जेल के जेलर पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हो। पुलिस मारपीट पर घायल प्रशांत साहू को जेल में चिन्हित कर लिया था या मुख्य सचिव,डीजीपी जेल के आदेश पर यह भी जांच में जोड़ा जाए।

 

Related posts

चिटफंड कंपनी बी.एन.गोल्ड के दो डायरेक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कंपनी द्वारा रकम दूगना करने के नाम पर , की गई थी ठगी

bpnewscg

हाथों में आई हुनर से समूह को मिली भीड़ में अलग पहचान बम्लेश्वरी समूह ने जैविक खाद बनाकर कमाए लाखों रूपए समूह की महिलाएं रही है आत्मनिर्भर

bpnewscg

विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कल 11 बजे से 

bpnewscg

Leave a Comment