BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

दोनो डिप्टी सीएम मिले प्रशांत साहु के मां से दिए दस लाख का चेक 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रदेश के दो उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, श्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा , पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा सहित साहू समाज के वरिष्ठजन कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह पहुचे। उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने लोहारीडीह निवासी मृतक श्री प्रशांत साहू के घर पहुँच कर उनके भाई तथा परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट की, तथा घटना पर राज्य सरकार की तरफ से अपनी गहरी संवेदना तथा दुःख प्रगट किया। उन्होंने मृतक प्रशांत साहू के भाई को उनके मां के नाम से जारी दस लाख रुपए का चेक प्रदान किया। 
वही उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर प्रशासन द्वारा लोहारिडीह में ग्रामीणों के घरों में सुखा राशन समाग्री,दाल, तेल, आलू ,सोयाबीन बड़ी सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री का पैकेट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में स्थिति सामान्य होते तक ग्रामीणों विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने लोहारीडीह में ग्रामीणों से घटनाक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज हम सब यहां मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राम लोहारीडीह पहुँचे है। उन्होंने बताया कि हम सबने ग्रामीण तथा सामाजिक वरिष्ठजनों के साथ लोहारिडीह पहुँच कर मृतक श्री शिव प्रसाद साहू, श्री रघुनाथ साहू तथा प्रशांत साहू के घर पहुँच कर उनके परिवार के सदस्यों, आसपास के उनके पड़ोसियों से भेंट की। घटना पर गहरी दुःख प्रगट किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा भी लोहारीडीह घटना पर अपनी गहरी संवेदना तथा दुःख प्रकट की गई है। घटना की हर पहलुओ की बारीकी, सूक्ष्मता तथा पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच के निर्देश दिए गए है। आज हम सबने मृतक श्री रघुनाथ साहू के घर पहुच कर आगजनी से उनके जले घर और मुयायना किया गया। यह बहुत दुखद घटना है। मृतक श्री शिव प्रसाद के बच्चों और परिवार के अन्य लोगो से भेंट कर हालचाल जाना। श्री प्रशांत साहू के घर पहुँचकर उनके भाइयो से आत्मीयता से भेंट की। उनके दुख-दर्द को सुना।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार संवेदनशील सरकार है। लोहारीडीह घटना की हर पहलुओ की जांज करने के लिए सरकार पूरी तहत से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष, व्यक्ति, परिवार और निर्दोषों को न्याय मिलेगा और दोषियों की बख्शा नहीं जाएगा। विधिसम्मत दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा लोहारीडीह घटना पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशो पर तत्त्परता से कार्यवाही की गई है, वह एक उदाहरण होगा। यह कार्यवाही अब छत्तीसगढ़ के इतिहास में की गई सबसे बड़ी कार्यवाही है। यह कार्यवाही एक संवेदनशील सरकार को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि हम सबने यहां घटना क्रम की हर बिंदुओं तथा पहलुओ पर ग्रामीणों से सकरात्मक माहौल में जानकरी तथा आवश्यक चर्चा की है। इसकी पूरी जानकारी मुख्यमंत्री जी को अवगत कराएंगे। 
 इस तरह की घटना की पुनर्रावृत्ति प्रदेश में कही और ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा जिले के सभी सभी कलेक्टर,एसपी को निर्देशित किया गया है। 
 प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक श्री श्री विजय शर्मा ने भी लोहारीडीह पहुँचकर पीड़ित परिवार तथा ग्रामीणों मुलाकात की। उन्होंने कहा गांव में आने से पहले मैंने दुर्ग जिला जेल पहुँच कर इस प्रकरण में दुर्ग जेल में रखे गांव की माताओं-बहनों से मुलाकात की। मताओ-बहनों को किसी भी प्रकार की आवश्यक परेशानी ना हो इसके लिए निर्देशित किया गया है। इसके बाद कवर्धा जिला जेल पहुच के पुरुष ग्रामीणों से भेंट कर घटना क्रम की जानकारी ली। उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली। संदेही के आधार पर जेल में रखे सभी ग्रामीणों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोहारीडीह की घटना अत्यंत दुःखद है। पीड़ित परिवार के साथ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। मैं भी इस क्षेत्र के विधायक के रूप में पीड़ित परिवार के साथ एक अभिभावक के रूप में सदैव साथ रहूंगा। उनके हर दुख-खुश में साथ हु। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री श्री साय ने लोहारीडीह घटना क्रम की पूरी निष्पक्षता से जांच के निर्देश दिए है। पीड़ित तथा निर्दोषों के साथ न्याय होगा तथा जांच के बाद दोषियों पर कानून तथा विधिनुसार कार्यवाही की जाएगी। 
उपमुख्यमंत्री को इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद कुछ घरों से ताले टूटे है तथा किसी-किसी की मोटर साइकिक की गायब होने की सूचना है। 
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणों से मिली शिकायतों को बेहद गंभीरता से लिया है तथा ग्रामीणों से मिली शिकायतों की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने लोहारीडीह घटना पर किसी भी प्रकार की अपवाह तथा भ्रम नही फैलाने का प्रदेश, जिले तथा क्षेत्र वासियो आग्रह किया है।

 

 

Related posts

निर्मल आंगनवाड़ी अभियान रश्मी सूर्यवंशी बनी चैम्पियन ऑफ चेंन्ज निर्मल आंगनवाड़ी अभियान 

bpnewscg

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन का दुर्गम क्षेत्रों में किया जा रहा प्रचार प्रसार

bpnewscg

खानापूर्ति, अवैध चराई करने वाले भेड़ बकरी को एक बिट से दूसरे बिट

bpnewscg

Leave a Comment