BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

पोषण माह के अच्छे अभ्यासों को आंगनबाड़ी केन्द्र की गतिविधियों में नियमित रूप से शामिल करना जरूरी हैः-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का समापन कार्यक्रम का सफल आयोजन
मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत और जिले प्रतिनिधियों के विषिष्ट अतिथ्य में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 समापन कार्यक्रम संपन्न
कवर्धा, 30 सितम्बर 2024। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का समापन कार्यक्रम आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी को सुपोषित भारत सुपोषित छत्तीसगढ़ का सन्देश दिया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिले के सभी बाल विकास सेवा परियोजना से राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत विभिन्न व्यंजनों, टीचिंग लर्निंग मटेरियल एवं इस दौरान किये गये विभिन्न गतिविधिओं का स्टॉल लगाकर मनमोहक प्रदर्षन किया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों से बच्चों का अन्नप्रासन और गर्भवती माताओ को पोषण टोकरी का वितरण कराया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण को दूर करने और बेहतर पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के उद्देष्य से राष्ट्रीय पोषण माह 1 से 30 सितम्बर 2024 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोषण के विषय में जागरूकता बढ़ाना आहार पद्धतियों में सुधार करना तथा बच्चों और गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं सभी को जोड़कर आयोजन किया गया है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को धन्यवाद। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने संदेश देते हुए कहा कि पोषण माह के अच्छे अभ्यासों को आंगनबाड़ी केन्द्र की गतिविधियों में नियमित रूप से शामिल करना जरूरी है ।
जिले के सभी बाल विकास सेवा परियोजनो से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा टीचिंग लर्निंग मटेरियल की प्रदर्शनी लगाई गई थी जो विशेष आकर्षण का केन्द्र बना रहा। प्रदर्शनी में टीएलएम सामग्री का निर्माण घरों में से प्राप्त अनुपयोगी सामग्रियों के द्वारा तैयार किया गया, जो की भव्य एवं बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए अत्यन्त ही उपयोगी थे। यह बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक मानसिक विकास को दिशा देने अनुपयोगी अथवा कम लागत से बने यह सामग्री सृजनात्मकता को बढ़ावा देने वाले हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छात्राओं एवं किशोरियों के लिए एनीमिया कैंप लगाया एवं स्वास्थ्य जांच शिविर कैम्प लगाया गया था, जिसमें छात्राओं किशोरियों और महिलाओं ने अपनी जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया। कार्यक्रम में अतिथि जनप्रतिनिधि एवं जिला कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने विभिन्न पोषक व्यंजनों, टीचिंग लर्निंग मटेरियल और इस दौरान किए गए विभिन्न गतिविधिओं का लगे स्टॉल एवं प्रदर्शनी का भ्रमण कर आवलोकन किया। पोषक व्यंजन प्रर्दशनी में प्रथम स्थान बाल विकास सेवा परियोजना कूकदूर द्वितीय स्थान बाल विकास सेवा परियोजना कवर्धा एवं तृतीय स्थान बाल विकास सेवा परियोजना कुण्डा एवं टीचिंग लर्निंग मटेरियल प्रर्दशनी में प्रथम स्थान बाल विकास सेवा परियोजना सहसपुर लोहारा, द्वितीय स्थान बाल विकास सेवा परियोजना पण्डरिया एवं तृतीय स्थान बाल विकास सेवा परियोजना दशरंगपुर पोषक व्यंजनों, टीचिंग लर्निंग मटेरियल एवं इस दौरान किए गए विभिन्न गतिविधिओं का लगे स्टॉलएवं प्रर्दशनी में बाल विकास सेवा परियोजना बोड़ला ने सद्भावना पुरूस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत श्री रामकुमार भट्ट सदस्य जिला पंचायत श्रीमती इंद्राणी, दिनेश चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा, श्री मनहरण कौषिक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् कवर्धा, श्री उमंग पाण्डेय सभापति नगर पालिका परिषद् कवर्धा, श्री जसविंदर बग्गा, श्री सुनिल दोषी, श्री पन्ना चन्द्रवंशी,श्री पवन जायसवाल पार्षद , श्री सनत साहू, कबीरधाम श्री भागवत सेन एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रदान कर सभी को संबोधित कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान बाल विकास सेवा परियोजना कुकदूर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ की पारम्परिक वेष-भूषा में सूवा नृत्य का प्रर्दशन किया जिससे उत्साहित होकर अतिथियों ने विषेष रूप से पुरूस्कृत किया।
       उल्लेखनीय है महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-कबीरधाम व्दारा कुपोषण के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। पोषण अभियान में व्यवहार परिवर्तन एवं संप्रेषण को एक प्रमुख घटक रखा गया है। समुदाय तक पहुंच बढ़ाने तथा व्यापक प्रचार -प्रसार के लिए जन आंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी पोषण अभियान अंतर्गत सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के लिए 06 मुख्य थीम अनुसार गतिविधियां किया गयाः- एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रोघोगिकी, समग्र पोषण। माह भर चले इस आयोजन में पोषण माह के दौरान शीघ्र स्तनपान एवं 06 माह तक संपूर्ण स्तनपान को बढ़ावा दिया जाना है। साथ ही पोषण माह के दौरान पोषण वाटिका का निर्माण को बढ़ावा दिया जाना है। परिवारों समुदायों व्दारा पौष्टिक सब्जियां, फलदायक पौधों को घर की बाड़ियों, सामुदायिक बाड़ियां, बंजर भूमियों में रोपण करने, छतों में पोषण वाटिका निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
विभागीय अमलों ने पोषण का संदेश घर-घर तक पहुंचाया। गर्भवती एवं धात्री महिताओं का एनीमिया स्वास्थ्य जॉच शिविर, वीएचएसएनडी का आयोजन, महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को उनको मिलने वाली सहायता राशि का उपयोग उनके स्वास्थ्य एवं पोषण मे किए जाने पर जानकारी/चर्चा, नारा लेखन, सही सही वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण के संबंध मे वृद्धि निगरानी का आयोजन, वनज त्यौहार केलेण्डर अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर बच्चें का वृद्धि मापन एवं अनुश्रवरण, आंगनबाड़ी/स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से किशोरी बालिकाओ के साथ पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता। छत्तीसगढ़ की 36 भाजिया एवं उसके पौष्टिक महत्व का संकलन, 6 माह के बच्चों हेतु पर्याप्त, सुरक्षित एवं उचित पूरक आहार के संबंध मे जनजागरूकता गतिविधि का आयोजन, अन्नप्राशन का आयोजन, स्थानीय स्तर पर मौसमी आहार से संबंधित, एक पेड मॉ के नाम-पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ पौधारोपण, शालाओं में पोषण प्रतिज्ञा,अन्नप्रासन्न स्तनपान का महत्व, पर्यावरण सुरक्षा कार्यक्रम, खेल-खेल में पोषण, जल संरक्षण विषय पर जागरूकता,वेस्ट वॉटर का उचित निपटान,जनजागरूकता गतिविधि का आयोजन, पोषण जागरूकता का प्रचार -प्रसार किया गया ।
इस दौरान श्री आनंद कुमार तिवारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्रीमती विवेक हैरिस बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी कवर्धा, श्री बृजेश सोनी बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी कुण्डा श्री राजेंद्र गेंदलेबाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी पण्डरिया, श्री संदीप पटेलबाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी बोड़ला, सुश्री श्रद्धा यादव बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी सहसपुर लोहारा,कृतिका सिंह बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी दशरंगपुर एवं कुकदूर सुश्री नीतिका डडसेना संरक्षण अधिकारी, श्रीमती सरोज शर्मा पर्यवेक्षक एवं सभी विभागों अधिकारी कर्मचारी सेक्टर सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि ग्रामवासी गणमान्य नागरीक छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।

 

 

Related posts

‘एक वृक्ष मां के नाम और चार वृक्ष बेटियों के नाम’’ विषय पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में फलदार पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

Bhuvan Patel

मनरेगा के कार्यों में बड़ी गड़बड़ी , मजदूरों के हाजरी के अनुसार काम नही दुकान में बैठकर भरते है हाजरी

Bhuvan Patel

1 दिसम्बर को अयोध्या से प्राप्त अक्षत कलश , निमंत्रण पत्र, चित्र का भव्य स्वागत किया जाएगा

Bhuvan Patel

Leave a Comment