कवर्धा , नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के कवर्धा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर नया बस स्टैंड के सामने एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी के सरकारी वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना बुधवार को शाम 6 बजे की बताई जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी लोहारा के वाहन क्रमांक- सीजी 02, 7420 कवर्धा से लोहारा आ रही थी। तभी मोटर साइकिल सवार बैसाखू पटेल (52) निवासी इरिमकसा को टक्कर मार दी। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। विवेचना जारी है।