BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648वीं जयंती कबीरधाम में उत्साह के साथ मनाया

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , 27 फरवरी 2025 को अहिरवार समाज एवं अहिरवार युवा संगठन जिला कबीरधाम के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती उत्सव रूप से मनाई गई। यह अब तक का सबसे ऐतिहासिक आयोजन रहा, जिसमें जिले भर से समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग, स्कूली बच्चे एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
समारोह के दौरान बाल्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, फैंसी ड्रेस एवं नाटिका समाज की नारी शक्ति द्वारा प्रस्तुत की गईं। गुरु आरती, वंदन एवं गुरुवाणी का वाचन दुखुदास हठीले, खेलू एवं उनकी टीम तथा सिक्ख समाज के विद्वानों द्वारा किया गया।
समारोह में समाज के वरिष्ठ नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों, स्कूली बच्चों एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। बाइक रैली एवं भव्य शोभायात्रा के माध्यम से जिले भर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का संदेश प्रसारित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी , विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष लांझेकर प्रांतीय अध्यक्ष, अहिरवार समाज, ईश्वरी साहू जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14, महेंदर खनूजा अध्यक्ष, सिक्ख समाज कवर्धा, संजय लांझी पूर्व विधायक प्रतिनिधि, दीपक सिन्हा पार्षद वार्ड नं. 09, बिहारी धुर्वे ,पार्षद , सौखी अहिरवार पार्षद वार्ड नं. 04 आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदू राडेकर जिलाध्यक्ष, अहिरवार समाज कबीरधाम ने की।
इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में अहिरवार युवा संगठन जिला कबीरधाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन समिति के पदाधिकारी: दुर्गेश बांधेकर, आकाश खरे, अरुण बर्वे, अमन बांधेकर, कोषाध्यक्ष– गौरव बर्वे, सूरज कोरी, राज बर्वे
साथ ही, संगठन के अन्य सक्रिय सदस्य श्रीकांत खरे, राहुल लांझेकर, अर्जुन बांधेकर, लव लांझी, राजा खरे, प्रेम कोरी, ओमकार बांधेकर, समीर हठीले, साहिल बर्वे, प्रदीप चौरिया, कमल चौरिया, देव लांझी एवं अन्य ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समाज के वरिष्ठ सलाहकारों डॉ. मानिक खरे , दिनेश बर्वे , दीपक बंधैया , रूपेश लांझी , योगेश चौरिया , रमेश खरे , दीपक लांझी, दिनेश बर्वे, दीलिप खरे, भोला बांधेकर, विजय कोरी, सुखनंदन बर्वे, श्याम बाचकर, रामजी बघेल, शिवकुमार बांधेकर, निरंजन खरे, सुरेश चौरिया, राकेश हर्शल, राजेश हठीले, हरेराम लांझेकर सहित समाज के सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस ऐतिहासिक समारोह ने समाज को एक नई ऊर्जा प्रदान की और युवा वर्ग को गुरु रविदास जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। अहिरवार समाज जिला कबीरधाम एवं अहिरवार युवा संगठन भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को जागरूक एवं संगठित करने के लिए संकल्पित है।

Related posts

छत्तीसगढ़ ग्राम युवा कल्याण कल्याण समिति द्वारा बैगाओ को वितरण किए गर्म कपड़ा

Bhuvan Patel

सहकारी शक्कर कारखानों से गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना प्रोत्साहन राशि जारी

Bhuvan Patel

मुख्यालय से दूरी बना रहे है पंचायत सचिव , ग्रामीण परेशान , बर्खास्त की मांग

Bhuvan Patel

Leave a Comment