BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

युवतियों को आवासीय सिलाई प्रशिक्षण दे रहे है पुरुष ट्रेनर , सुरक्षा व्यवस्था नहीं

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , बोड़ला विकासखंड के ग्राम खडौदा खुर्द में भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड द्वारा जिले के जरूरत मंद युवतियों को आवासीय निःशुल्क सिलाई मशीन ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवतियों और महिलाओं को शामिल किया जाता हैं । प्रशिक्षण देने के लिए पुरुष ट्रेनर की नियुक्ति किया गया है साथ ही उक्त संस्थान का प्राचार्य भी पुरुष है। आवासीय प्रशिक्षण होने के कारण छात्रावास की अधीक्षक महिला है । लेकिन एक छोटे से परिसर में जहां पर युवतियां और महिलाएं रहती है वहां पुरुष अधिकारी -कर्मचारियों का होना कोई अप्रिय घटनाओं को घटित होने की संदेह को जन्म देता हैं। 
प्रशिक्षण के लिए आवश्यक योग्यता 
बालकों द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाले का उम्र न्यूनतम 18 वर्ष या अधिक होना जरूरी है साथ ही कम से पांचवीं कक्षा की पढ़ाई की हो , निवास की पता के लिए आधार कार्ड , 6 पासपोर्ट साइज की फोटो , शैक्षणिक योग्यता का अंकसूची और राशन कार्ड आवश्यक होना चाहिए । उक्त योग्यता धारी युवतियों निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं ।
प्रशिक्षण केंद्र में मिलने वाली सुविधाएं
भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड द्वारा जिले के युवतियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान उच्च श्रेणी के पुरुष मास्टर ट्रेनर रखा है। जिसके द्वारा प्रतिदिन दिन प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दिया जाता है। प्रशिक्षार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन और छात्रावास की व्यवस्था रखा है ।
प्रशिक्षण का अवधि सीमित 
भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड द्वारा वेदांता स्किल्स स्कूल ग्राम खडौदा खुर्द में संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रतिवर्ष 200 युवतियों और महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रतिभागियों को 36 दिवस में प्रशिक्षित करने का समय सारणी तय किया गया है लेकिन सभी सिलाई मशीन विद्युत से चलने वाली है । वनांचल क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती होने के समय सिलाई प्रशिक्षण बाधित हो जाता हैं लेकिन समय सीमा का बंधन होने के कारण 36 दिवस में उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर छुट्टी दे दी जाती हैं । एक शिफ्ट में 25 युवतियां और महिलाएं को ही प्रशिक्षण दिया जाता हैं। 
छः कर्मचारियों का सेटअप
वेदांता स्किल्स स्कूल ग्राम खडौदा खुर्द, बोडला -बैजलपुर ,जिला कबीरधाम में युवतियों और महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देने के लिए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड ने छः कर्मचारियों की सेटअप तैयार किया है। जिसमें एक महिला अधीक्षिका , संस्था प्रमुख प्राचार्य (पुरुष ) ,मास्टर ट्रेनर ( पुरुष)सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं जबकि युवतियों और महिलाओं को प्रशिक्षित करने वाले संस्थान पर महिला अधिकारी कर्मचारियों से कार्य लिया जाना चाहिए। 
सुरक्षा की आवश्यकता 
भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड द्वारा युवतियां और महिलाएं को सिलाई मशीन का प्रशिक्षण देने के जो स्कूल का संचालन किया जा रहा है वो स्थान गांव से थोड़ा दूर है साथ ही जंगल और जंगली नदियों के किनारे है । सूरज की उजाला समाप्त होते ही उक्त स्थान सुन शान हो है । इसे में युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसा हो जाता हैं। बालकों प्रबंधन के द्वारा कंपनी की ओर से एक भी सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था नहीं किया है

 

 

Related posts

कुई में सरकारी धन का पुनः दुरुपयोग की तैयारी , गैरगुड़ा नाला की दिशा बदलने की तैयारी

bpnewscg

विभिन्न समस्याओं के लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने दिया आवेदन 

bpnewscg

नाबालिक लड़की को भगाने वाला आरोपी को पुलीस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल 

bpnewscg

Leave a Comment