BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

जनपद पंचायत बोड़ला के निलंबित लेखपाल नरेंद्र रावतकर के घर फिर पड़ा छापा

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow

अभी कुछ ही दिन पहले जमानत पर हुए थे रिहा

कवर्धा,, जिला कबीरधाम के जनपद पंचायत बोड़ला के निलंबित लेखपाल अधिकारी नरेंद्र राउत कर के कवर्धा स्थित आनंद विहार कॉलोनी स्थित घर के अलावा दो अन्य ठिकानों पर ए सी बी के द्वारा छापा मार कार्यवाही की जानकारी आ रही है घटना के विषय में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेंज के अधिकारी छापामार कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं इससे पहले 12 सितंबर 2024 को भी जनपद पंचायत बो में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत नरेंद्र राउत कर को जनपद पंचायत बोड़ला में सरपंच के हाथों आंगनवाड़ी निर्माण हेतु रंगे हाथ 120000 रुपएकी रिश्वत लेते बाबू को पकड़ा था कार्यवाही के दौरान जनपद पंचायत के सीईओ मनीष भारती के घर पर भी टीम जांच पड़ताल के लिए गई थी जांच के उपरांत अकाउंटेंट के ऊपर कार्रवाई करते हुए रिमांड में पूछताछ के लिये लिया गया था और जानकारी मिल रही है अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि उन्हें पुराने मामले में जमानत मिली है और आज पुनः उनके घर एसीबी की 7 सदस्य टीम ने उनके घर और अन्य ठिकानों पर पहुंचकर छापामारी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं उनके कार्यवाही के दौरान उनके घर में उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे। हालांकि इस विषय में अभी और ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है छापामार कार्यवाही पूरा होने के बाद अधिकारी इस बारे में जानकारी देंगे

 

 

Related posts

एक परमिटमें दौड़ रहे कई वाहन , परिवहन विभाग कार्यवाही करने में सक्षम नहीं 

bpnewscg

वन विभाग की कार्यवाही : रात्रि गश्त के दौरान अवैध रूप से 06 नग सागौन प्रजाति के लकड़ी तस्कर करते हुए आरोपी गिरफ्तार वन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी

bpnewscg

वनवासियों की सेवा में तत्पर रहती है विधायक भावना : दीपा धुर्वे 

bpnewscg

Leave a Comment