BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

भारतीय जनता पार्टी में मंडल अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा , भारतीय जनता पार्टी के गाइडलाइन के अनुसार बोड़ला विकासखंड के सभी तीनों मंडलों में चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है इसी आशय को लेकर आज नगर के वार्ड नंबर 10 में स्थित हिंदू संगम में बैठक की गई जिसमें जिला निर्वाचन प्रभारी नितेश अग्रवाल मंडल प्रभारी राजेंद्र चंद्रवंशी अनिल ठाकुर सहित प्रमुख पदाधिकारी गण बैठक में पहुंचकर चुनाव के विषय में चर्चा की बैठक में चुनाव के लिए इच्छुक दावेदारों ने अपनी दावेदारी भी पेश की जिसे जिला कोर कमेटी में समन्वय बनाकर 15 दिसंबर को इसकी घोषणा की जाने की जानकारी मिल रही है।
 तीन मंडल अध्यक्ष चुने जाएंगे 
क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बोड़ला विकासखंड को भारतीय जनता पार्टी ने संघटनात्मक रूप में तीन भाग में बांटा है,जिसमें बोड़ला मंडल में 96 बूथ,भोरमदेव मंडल 42 बूथ, रेंगाखार मंडल में 45 बूथ हैं इनमें क्रमशः काशीराम वी गुलाब साहू मंगलू परते अध्यक्ष हैं इस प्रकार बोड़ला विकासखंड के 183 बूथ के अध्यक्षों के द्वारा मंडल अध्यक्ष का चुनाव किया जाना है जिसकी प्रथम प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है
दावेदारों ने की दावेदारी 
मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में चुनाव को लेकर बनाए गए प्रभारियों के सामने 19 लोगों ने दावेदारी की है जिनमें जमीन से जुड़े कार्यकर्ता है नगर पंचायत बोड़ला से सबसे अधिक लोगों ने दावेदारी की है इसी तरह भोरमदेव मंडल व रेंगाखर मंडल के लिए भी आगे बैठक आयोजित की जानी है 
दूर-दूर से पहुंचे कार्यकर्ता 
तीनों मंडलों में सबसे प्रमुख स्थान कवर्धा विधानसभा में तीनों मंडलों में सबसे प्रमुख स्थान बोड़ला मंडल का है जिसमें सबसे अधिक 91 बूथ है मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में मैदानी क्षेत्र के बूथों के अलावा दलदली बाकी केशमरदा पीपर खूंटा तरेगांव के बूथों से भी बूथ प्रभारी व कार्य करता बड़ी संख्या में पहुंचे थे ।

 

Related posts

विधायक भावना बोहरा ने जनपद पंचायत पंडरिया की बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, पंडरिया क्षेत्र के विकास हेतु साझा किया रोड मैप 

bpnewscg

मनरेगा के कार्यों में अनियमितता का अंबार , कलेक्टर ने  तकनीकी सहायक और रोजगार सहायको को  नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

bpnewscg

The First poster Of ‘Mother Teresa & Me’, by Kamal Musale, Has Been Released, It Has Generated A Lot Of Buzz On Social Media

cradmin

Leave a Comment