BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबर

वार्ड क्रमांक 08 के डबरी तालाब का सौन्दरीकरण एवं मरम्मत सहित 5 सूत्रीय मांग को लेकर धारना प्रदर्शन

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा , शंकर नगर वार्ड क्रमांक 08 से लगा हुआ , वर्षों पुराने डबरी तालाब सौंदरीकरण का उपेक्षा झेल रहा है। जबकि डबरी तालाब में शिक्षक कॉलोनी जीश्याम नगर व जेवङमार्ग व वार्ड 02 के हजारो लोगों के निस्तारी का उपयोग आता है। इन कॉलोनियों के आस-पास कोई तालाब नहीं होने के कारण सुख-दुख में डबरी तालाब का ही उपयोग करते है। इसके बाद भी तालाब के सौदरीकरण और मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तालाब का सौन्दरीकरण व अन्य पांच सूत्रीय मांगों को लेकर वार्डवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। वही नगर पालिका जल सत्याग्रह से डर गई और प्रदर्शन के ठीक पहले तालाब को तोड़कर पानी बहा दिया गया।
दरसअल वार्ड 08 में के लोगों की मांग पर पूर्व मंत्री लगभग द्वारा 20 लाख रूपय की राशि सौंदरीकरण और मरम्मत के लिए स्वीकृति की गई थी जिसका टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। साथ ही 26.06.2023 को ठेकेदार को वर्क ऑडर भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा कार्य को ना कराकर वार्ड वासियों की उपेक्षा कर रही है।
जिसके विरोध में वार्डवासियों द्वारा 5 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और एसडीएम व नगर पालिका सीएमओ के नाम ज्ञापन सौपा गया।
इन मांगों को लेकर प्रदर्शन
वार्ड क्रमांक 08 के पास वार्डवासियों ने धरना प्रदर्शन कर तालाब निर्माण जल्द प्रारंभ किये जाने, बस स्टॉप को हटाकर महिलाओं के चेजिंग रूम बनाया जाने। तालाब का गहरीकरण व मेड़ बधान को ऊचा करने। तालाब का चौड़ीकरण करते हुए पचरी निर्माण सहित तालाब का नियमित सफाई हो व पुल निर्माण किये जाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया।
जल सत्याग्रह से डरी नगर पालिका फोड़ दिया तालाब को
ढेड़ वर्ष पहले डबरी तालाब का टेंडर के साथ ठेकेदार को निर्माण कार्य करने वर्क ऑडर जारी कर दिया गया। काम नहीं करने के विरोध में वार्ड के दीपक ठाकुर ने ज्ञापन सौपकर जल सत्याग्रह करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद नगर पालिका जल सत्याग्रह से डरकर आंदोलन के ठीक पहले दिन शाम 5 बजे तालाब का मेड को तोड़कर तालाब का पानी खाली कर दिया गया।
एक दिन तालाब को फोड़कर निभाई औपचारिकता

नगर पालिका के अधिकारियों व ठेकेदार की मनमानी के चलते तालाब का निर्माण कार्य एक वर्ष से रुका हुआ है। इससे वार्डवासियों को तालाब में निस्तारी करने में परेशानी हो रही है। अब वार्डवासी आंदोलन की राह पर आ गए तब नगर पालिका द्वारा एक जेसीबी से तालाब को फोड़कर पानी को बना दिया गया और तालाब में कार्य शुरू करने की औपचारिता निभाई जा रही है। धरना प्रदर्शन कर मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। धरना प्रदर्शन में दीपक ठाकुर, हेमंत ठाकुर, वाल्मीकि वर्मा, मुकेश सिन्हा, प्रशांत परिहार, राजा, दिलेश्वर राजपूत, विक्की, भोला श्रीवास, सम्भू कहार सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

 

Related posts

कबीरधाम के पंडरिया वन विभाग द्वारा बनाया गया सड़क पहली बरसात में धराशाई

bpnewscg

सर्वाधिक मानव दिवस का रोजगार, दिव्यांगों और प्रतिदिन श्रमिकों को रोजगार देने के मामले में कबीरधाम जिला प्रदेश में अव्वल रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में कबीरधाम जिला फिर बना अग्रणी रोजगार देने के तीन अलग-अलग पैरामीटर्स पर कबीरधाम प्रदेश में अव्वल

bpnewscg

सकरी नदी के जीर्णोधार तो नही लेकिन कराने वाले का हुआ उद्धार

bpnewscg

Leave a Comment