BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबर

उपमुख्यमंत्री ने किया बोड़ला नगर पंचायत के विकास के लिए 2.56 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा, कबीरधाम जिले में जनता की बुनियादी सुविधाओं और अधोसंरचना विकास को प्राथमिकता देते हुए आज बोड़ला में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने 2.56 करोड़ रुपए की लागत से 39 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें 15वें वित्त आयोग के तहत 1.07 करोड़ रुपए के सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य तथा अधोसंरचना मद से 1.49 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास कार्य शामिल हैं। यह पहल जिले के सतत विकास और जनता की जीवन गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि इन 39 कार्यों में से 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 19 कार्यों के लिए 1 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें सीसी रोड और नाली निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं, जो नागरिकों की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं। वहीं, अधोसंरचना विकास के तहत 20 कार्यों के लिए 1 करोड़ 49 लाख रुपए की राशि निर्धारित की गई है, जिसमें सीसी रोड और नाली निर्माण के साथ-साथ अन्य आधारभूत संरचनाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों का उद्देश्य न केवल जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़कों और नालियों को बेहतर बनाना है, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देना भी है। श्री विजय शर्मा ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल जिले के यातायात और जल निकासी व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग और अधोसंरचना मद के तहत सीसी रोड और नाली निर्माण जैसे कार्यों से कबीरधाम जिले के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। ये केवल निर्माण कार्य नहीं हैं, बल्कि यह उनके जीवन को सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारा लक्ष्य है कि कबीरधाम जिले को एक आदर्श जिले के रूप में विकसित किया जाए, जहां हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिलें। कार्यक्रम में राज्य गौसेवा आयोग अध्य्क्ष श्री बिसेसर पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य श्री राम कुमार भट्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत श्री विदेशी राम धुर्वे, श्री नितेश अग्रवाल, श्री राजेन्द्र चन्द्रवंशी,श्री बरसाती लाल वर्मा, श्री डॉ रुपनाथ मानिकपुरी, श्री काशी राम उइके, श्री मंगलू राम परते, श्री गुलाब साहू, श्री विजय पाटिल, श्री नरेश चन्द्रवंशी, श्री बजरहा पटेल सहित अन्य जनप्रतिनि एवं सैकड़ो के संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।

Related posts

शराब बिक्री करने रखे 25 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकडा गया आरोपी

bpnewscg

फिंगर प्रिंट से शातिर अपराधियों की तैयार की जा रही है जन्मकुण्डली

bpnewscg

नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपीको पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भेजा जेल पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

bpnewscg

Leave a Comment