कवर्धा , 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में यातायात विभाग और परिवहन विभाग कबीरधाम ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में स्कूल बसों की सुरक्षा और उनके चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच में 13 स्कूली बस अनफिट पाए गए। जिनसे जुर्माना की वसूली करते हुए ठीक कराने के निर्देश भी दिया गया।
चालक और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण
यातायात और परिवहन विभाग द्वारा प्रशिक्षित चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित शिविर में 132 स्कूल बसों के चालक और परिचालकों का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही, 122 स्कूली वाहनों की तकनीकी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 13 वाहनों में तकनीकी कमियां पाई गईं, जिन पर सुधार के निर्देश दिए गए और 34,000 रुपये का चालान भी किया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि खामी दूर होने के बाद ही वाहन पुनः संचालन के लिए अनुमत हों।
आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर, स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित चिकित्सक, परिवहन अधिकारी मोहन साहू, यातायात प्रभारी प्रवीण खालको और अन्य यातायात स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने स्कूल वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और यातायात नियमों का पालन दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने वाहन चालकों और परिचालकों से अपील की कि वे बच्चों को सुरक्षित रूप से स्कूल ले जाने और वापस लाने में पूरी सावधानी बरतें।
कार्यक्रम को लेकर स्थानीय नागरिकों और शैक्षणिक संस्थानों ने सराहना की और इसे सड़क सुरक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रहेंगे, ताकि स्कूल बसों की सुरक्षा और चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित की जा सके।