BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

प्रथम महिला एवं बाल विकास विभाग, द्वितीय आदिम जाति कल्याण विभाग एवं तृतीय कृषि विभाग के झांकी को मिला पुरस्कार 

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , कवर्धा जिला मुख्यालय के आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय (पी.जी. कॉलेज) मैदान में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल ने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में तिरंगा ध्वज फहराया। सांसद श्री बघेल ने रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे़। उन्होंने तिरंगा ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली तथा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह, डीएफओ श्री शशि कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओं श्री अजय कुमार त्रिपाठी सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
समारोह स्थल पर जिले के शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के स्कूली बच्चों ने देश भक्ति, लोक कलाओं, लोक गीतों और लोक परंपराओं पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित झांकिया निकाली गई तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिस्त पत्र दिया गया। परेड की विभिन्न टुकड़ियों ने देश भक्ति की धुन पर कतारबद्ध होकर सधे हुए कदमों में अनुशासनशीलता के आकर्षक मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून जिला पुलिस बल, नगर सेना के जवानों ने हर्ष फायर किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 10 परेड दलों ने परेड कंमाडर श्री महेश्वर सिंह और सेकेण्ड कमाण्डर श्री मनीष मिश्रा के नेतृत्व में प्लाटूनों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। मंच संचालन श्री अवधेश श्रीवास्तव एवं श्रीमती मीरा देवांगन द्वारा किया गया।
परेड में 10 प्लाटून शामिल हुए
   गणतंत्र दिवस परेड में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह व द्वितीय कमांडर निरीक्षक श्री मनीष मिश्रा ने प्रतिनिधित्व किया। गणतंत्र दिवस पर इस वर्ष कुल 10 टोलियां शामिल हुई, जिसमें 17वीं वाहिनी छसबल जिला कबीरधाम, प्लाटून कमांडर एपीसी प्रभुवयाल गर्ग, जिला पुलिस बल (पुरुष) प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक सिकंदर कुर्रे, जिला पुलिस बल (महिला) से प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, नगर सेना प्लाटून कमांडर, नायक मंगलुराम मेरावी, वन विभाग प्लाटून कमांडर, वन रक्षक तारकेश यादव, एनसीसी (बालक) आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, प्लाटून कमांडरः सीनियर डिवीजन अंडर ऑफिसर पुनेश धुर्वे, एनसीसी (बालिका) आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा प्लाटून कमांडर, जूनियर अंडर ऑफिसर अदिति मिश्रा, एनसीसी (बालक) स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कवर्धा प्लाटून कमांडर सार्जेंट दीपांशु कश्यप, एनसीसी (बालिका)-स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कवर्धा प्लाटून कमांडर कैडेट रंजीता, एनसीसी (बालिका) स्वामी करपात्री जी विद्यालय का दूसरा दल कैडेट कमांडर संतोषी योगी परेड का प्रतिनिधित्व किया। परेड के साथ पुलिस बैंड के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश धु्रर्वे, प्रेमेन्द्र चंदेल, आरक्षक मो. साजिद खान, मोहित कुमार, शिवम मंडावी के साथ अपने स्वर दिए।  
   
शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
जिला मुख्यालय के पीजी कालेज मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के आठ अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, कला, संस्कृति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। समारोह की शुरूआत में अशोका पब्लिक स्कूल और होली क्रास स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात “छत्तीसगढ़ महतारी“ और “बस्तर मोचो सुंदर माटी“ थीम पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा के छात्र छत्तीसगढ़ी फोक रिमिक्स “जामुल डाली पताल चटनी“, रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा “नक्सल मुक्त बस्तर“ थीम पर एक संदेशपूर्ण प्रस्तुति दी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कवर्धा की प्रस्तुति में आजादी में महिलाओं के योगदान को नारी शक्ति के रूप में रेखांकित किया गया। अभ्युदय स्कूल कवर्धा “इंडियन वूमेन फोर्स, आसमान दी परी“ पर शानदार प्रस्तुती दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण
सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे पहला स्थान गुरूकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा, दूसरा स्थान कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय और तीसरा स्थान श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल रहा।
परेड का पुरस्कार वितरण
आकर्षक मार्च पास्ट में सिनियर डिविजन प्लाटून में 17वीं वाहिनी छसबल को पहला, जिला पुलिस बल पुरूष को दूसरा एवं जिला पुलिस महिला को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर डिविजन प्लाटून में एनसीसी (बालिका) आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा प्रथम स्थान, एनसीसी (बालिका) स्वामी आत्मानंद हि.मा. स्कूल कवर्धा दूसरा स्थान और एनसीसी (बालक) स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कवर्धा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
उपलब्धियों पर आधारित झांकी में महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी प्रथम
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गई। जिसमें प्रथम स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग, दूसरे स्थान पर आदिम जाति कल्याण विभाग एवं तीसरे स्थान पर कृषि विभाग को प्रदान किया गया।  
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित
सांसद श्री बघेल ने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित 76वीं गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिला प्रशासन के अंतर्गत 29 अलग-अलग विभागों के 127 अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस पर कबीरधाम जिले के 3 शहीद के परिवार हुए सम्मानित
सांसद श्री विजय बघेल ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के तीन शहीद जवान श्री नरेन्द्र शर्मा के भतीजा श्री ललित शर्मा, आरक्षक श्री झल्लु प्रसाद नेवले के सुपुत्र श्री जितेन्द्र नेवले और शहीद आरक्षक श्री चंद्र सिंह मेरावी की पुत्री कुमारी संगीता मेरावी को मंच पर आमंत्रित कर शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जवानों ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए शहीद हुए है।

 

Related posts

हिंदुत्व का मुद्दा हावी दसवा चक्र में एतिहासिक जित कि कगार पर विजय लगभग 20000 से और भावना 8600 से आगे जीत की आपर संभावना

bpnewscg

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया, पांडातराई और इंदौरी नगरिय निकाय चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र

Lomesh Patel

ठेकेदारों से वसूली के आरोप में श्रम पदाधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

bpnewscg

Leave a Comment