कवर्धा , नगरीय निकायों की चुनावी मुद्दा हावी है । नगर पंचायत पांडातराई में अध्यक्ष के लिए पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित सीट हैं जिसके चलते कांग्रेस और भाजपा की सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है। एक निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं जो इन दोनों दलों से असंतुष्ट लोगो को साधने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। दरअसल इस बार अध्यक्ष का भी चुनाव मतदाता कर रहे हैं इसलिए मुकाबला रोचक हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अपने सत्ता और विधायक का भरोसे पर हैं तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अपने पारिवारिक संबंध और व्यवहार कुशलता को लेकर चुनावी मैदान पर हैं ।
पांडातराई नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं जिसमें से अधिकांश वार्डो में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का सीधा मुकाबला है। कुछ वार्डो में त्रिकोणीय मुकाबला भी दिखाई दे रहा है। उम्मीदवारों में पोस्टर वार भी चल रहा है। मतदाता मौन हैं कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं ।
नगर पंचायत पांडातराई में भारतीय जनता पार्टी की ओर से क्षेत्रीय विधायक लगातार लोगो के संपर्क में लगे हुए हैं और जन संपर्क भी जारी है लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार अपने वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों को साथ लेकर लगातार घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रही हैं। निर्दलीय उम्मीदवार भी अपने अनुसार संपर्क बनाए हुए है ।
भारतीय जनता पार्टी से दर्जन भर लोगों ने दावेदारी पेश किया था जिसमें साहु , चंद्रवंशी , जायसवाल , गोस्वामी समाज शामिल थे लेकिन सोनी समाज से सरिता रामकुमार सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। टिकट से वंचित दावेदार असंतुष्ट दिखाई दे रहे है जिसके चलते भीतर घात होने की संभावना है । वही कांग्रेस सत्ता से दूर होने के कारण दावेदारों की संख्या नहीं के बराबर था जिसके चलते सविता पाटस्कार के ऊपर सभी का समर्थन होने के कारण प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के द्वारा अपने अपने अंदाज में मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें कांग्रेस की स्थिति मजबूत दिखाई दे रहा है। 5 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव सभा को संबोधित करते हुए। कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास करेंगे ।