कवर्धा , जिला पंचायत कबीरधाम अध्यक्ष पद अनारक्षित होने के कारण अध्यक्ष बनने के लिए दिग्गजों ने सदस्य के लिए चुनावी मैदान में है । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण महिला दावेदारों की होड़ मची हुई हैं और नामांकन के आखिरी दिन तक आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किया है लेकिन मामला त्रिकोणीय दिखाई दे रहा है ।
त्रिकोणीय होने का आसार
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 में मिथिला मन्नू चंद्राकर , अन्नपूर्णा रामगोपाल चंद्राकर और उतरा गोकुल साहू के बीच ही मुकाबला होने की संभावना है । मिथिला मन्नू चंद्राकर का क्षेत्र में मजबूत पकड़ है जिसके चलते इस बार लोगो का समर्थन मिलने की संभावना जताई जा रही है ।