कवर्धा , त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मतदाताओं को अवैध रूप से शराब वितरण की तैयारी की सूचना प्राप्त होते ही, कबीरधाम पुलिस ने तत्परता दिखाई। तड़के सुबह कुकदूर थाना में सफल कार्रवाई के पश्चात, अब चिल्फी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की सघन छानबीन की गई। जांच के दौरान एक कंटेनर में 500 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है।
जप्त शराब का विवरण:
500 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा – कीमत: ₹30,00,000/-
जप्त वाहन: आयशर छोटा कंटेनर – कीमत: ₹20,00,000/-
कुल जप्त माल का मूल्य:₹50,00,000/-
की बड़ी कार्यवाही चिल्फी पुलिस द्वारा किया गया है।