BP NEWS CG
Breaking Newsपांडातराईबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

निकाय चुनाव पांडातराई : भाजपा – कांग्रेस के मध्य सीधी टक्कर ,भाजपा में एकता बड़ी चुनौती

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow

 

पांडातराई (कालू सरदार की रिपोर्ट), नगरीय निकाय चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार तेज होते जा रहा है चुनाव करीब होने के कारण चुनावी जंग में उतरे प्रत्याशी जमकर पसीना बहा रहे हैं कोई भी प्रत्याशी किसी से पीछे नहीं रहना चाह रहा है और अपने-अपने हुनर से मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं एक और प्रत्याशी प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं वही दुसरी ओर मतदाता विकास करने वाले एवं अच्छे व्यक्तित्व वाले प्रत्याशी की परख कर रहे हैं गौरतलब है की पांडातराई नगर की सत्ता के लिए अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है यहां कांग्रेसी भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है कांग्रेस ने जहां पार्षद सविता पाटसकर को मैदान में उतारा है वहीं भाजपा से सरिता सोनी अपना भाग्य आजमा रही है साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर प्रियंका अतुल सोनी मैदान में है अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सभी 15 वार्डों में जनसंपर्क में लगे हुए हैं स्थानीय चुनाव होने के कारण आपसी भाईचारा ओर संबंधों का असर दिख रहा है 11 फरवरी को चुनाव होना है शेष 3 दिन बचे हैं चुनावी माहौल अपने पूरे चरम पर है सभी पार्टियों अपने-अपने घोषणा पत्र दिखा रहे हैं मगर किसने क्या काम किया है किसने नहीं किया है कौन किस पर भारी पड़ेगा किसके प्रचार में जोर है और कौन बाजी मार रहा है इस तरह के गुणा भाग में लगे लोगों के दिन कैसे बीत जाते हैं पता ही नहीं चलता मतदान की तिथि को नजदीक देखते हुए प्रत्याशियों के बीच तिकड़म और दांव पेंच का डर भी शुरू हो गया है आज रविवार को प्रचार का अंतिम दिन होने के चलते दिनभर अत्यधिक गहमा गहमी होने की स्थिति बने होने संभावना है अब कौन योग्य है और कौन अयोग्य है यह सब तय करने की शक्ति मतदाता के पास है अब मतदाता किसके सर जीत का सेहरा बांधेगे तथा किसको करारी हार देंगे ऐसे सभी सवालों के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

 

Related posts

तेज आवाज में डी जे बजाने वाले की खैर नहीं ,दस हजार का हुआ अर्थ दंड 

Bhuvan Patel

मनरेगा नियमो की धज्जियां, अधकारियो की मौन स्वीकृति से इंकार नहीं बिना मस्टरोल जारी,निर्माण कार्य प्रारंभ

Bhuvan Patel

पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से गन्ना किसानों के बकाया राशि का पूर्ण हुआ भुगतान

Bhuvan Patel

Leave a Comment