कालु सलुजा @पांडातराई , नगर पंचायत के चुनाव में अब सभी उम्मीदवार शोर शराबा सुबह से दुर मतदाताओं की चौखट में समर्थन मांग रहे हैं मतदान के 24 घंटे पूर्व माना जा सकता है कि अध्यक्ष पद के संघर्ष में जहां बीजेपी कांग्रेस काफी मजबूती से आमने-सामने है वोट की खातिर अमुनन सभी वार्डों में उपहार बट रही है आउटर श्रमिक बाहुल्य वार्डों में शराब की ज्यादा डिमांड है कहीं-कहीं पैसा बांटने की खबर आ रही है ठंड की विदाई के साथ ही सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है नगर पंचायत पांडातराई में इस बार बेहद का मुकाबला होता नजर आ रहा है कांग्रेस ने सविता पाटस्कर को अपना प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए खड़ा किया है जो काफी लोकप्रिय और मजबूत पकड़ वाले माने जाते है जबकि भाजपा से सविता रामकुमार सोनी उम्मीदवार है स्थिति ऐसी है कि चुनाव के चक्कर में पंडरिया क्षेत्र के विधायक भावना बोहरा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है इस बार अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है इस बार के चुनाव में यहाँ पर समीकरण बदले बदले नजर आ रहे हैं लेकिन प्रत्याशियों में अपने स्तर पर मुकाबला को बेहद कड़ा और रोमांचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । निर्दलीय उम्मीदवार प्रियंका अतुल सोनी ने तो सभी को महाकुंभ मेले ले जाने का वादा करते हुए दिखाई दे रहे है । अतुल सोनी का कहना है कि लोगो के अंतिम संस्कार के बाद गंगा में अस्थि विसर्जन करते है लेकिन हमारे देव तुल्य मतदाताओं को सभी को गंगा स्नान करने और 144 साल बाद का बना योग से कुंभ मेले में निःशुल्क स्नान और दर्शन कराने का वादा कर रहे है । प्रचार प्रसार के अंतिम दिन हर उम्मीदवार ने अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करते हुए अपनी पूरी ताकत झोकी है अब मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए अपने लिए नगर के लिए योग्य नेता का चुनाव करने की बारी है मतदाता खामोश हैं चुनाव में पार्टी के साथ प्रत्याशी का चेहरा और व्यवहार महत्वपूर्ण हो गया है ।