BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

भुत-प्रेत संग हजारों कवर्धा वासी बने बाराती,महाशिवरात्रि पर निकली महाकाल की भव्य बारात

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , विगत दिनों से चल रही तैयारियों का भव्यतम प्रतिफल दिखा,जब भगवान श्री महाकाल दूल्हा बन रथ पर सवार होकर निकले तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया।
बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रथ पर सवार भोलेनाथ उनके साथ देवी देवताओं की झांकी,भूत प्रेत,बाघ की झांकी,प्रारम्परिक नृत्य टोलियां,डीजे धुमाल पर झूमते हजारों श्रद्धालुओं की संख्या देखकर हर कोई स्वमेव शिवभक्ति में झूम उठा।
आयोजन समिति के विकाश केशरी ने बताया कि लगभग 10 हजार से अधिक की संख्या में कवर्धा के नागरिक,माताएं एवं बहने, युवा साथी इस भव्य बारात कार्यक्रम में शामिल रहे जो महादेव के भक्ति में झूमते हुए विवाह हेतु भारत माता प्रतिमा प्रांगण पहुचे।
महाभिषेक से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम
श्री बूढ़ामहादेव मंदिर में आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम भगवान शिव का महाअभिषेक किया गया,पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव की आराधना हुई जिसके बाद श्री महाकाल की बारात का आह्वान हुआ
विगत चार वर्षो की प्रतिमा को समर्पित रही महाकाल की प्रतिमा
विकाश ने बताया की इस वर्ष हमारे कार्यक्रम को पांच वर्ष पूर्ण होने जा रहा है जिसके कारण पंचमुखी महाकाल की प्रतिमा का निर्माण करवाया गया है, जिसमें चार मुख विगत चार वर्षो की प्रतिमा के समरूप है एवं पांचवा मुख दूल्हा बने महाकाल को समर्पित रही.
सिरसा हरियाणा की झांकी ने मचाया धुमाल, झूम उठे दर्शक
महाकाल की बारात के लिये विशेष तौर पर सिरसा हरियाणा से बुलाये गए झांकी ने धुमाल मचाया, कलाकारों के आकर्षक प्रदर्शन को देखकर हर कोई हैरान रहा, अघोरीयों ने अघोर क्रिया,भस्म खेलकर पुरे कवर्धा वासियों का दिल जीत लिया.
10 फिट नंदी रही चर्चा का विषय, सवार हुए पंचमुखी महाकाल
महाकाल की बारात मे 10 फिट के नंदी पर पंचमुखी महाकाल सवार थे जिसे देखकर कवर्धा वासी गदगद हो उठे
पुरे कवर्धा मे हर हर महादेव का नारा गूंज उठा था.
बाहुबली हनुमान सहित भुत प्रेत बाघ भालू बने बाराती
अघोरियों के साथ बाहुबली हनुमान और भुत प्रेत की टोली ने अपने प्रदर्शनों से बारात की शोभा बढ़ाई,इन्हे देखकर हर कोई खुद को शिव बारात के अलौकिक दृश्य मे झूम रहा था.
जैसे ही बारात मां महामाया मंदिर के सामने भारत माता प्रतिमा प्रांगण में पहुँची,महामाता मंदिर के पदाधिकारियों ने माता गौरी के परिजनों के रूप मे बारात का स्वागत किया एवं दिव्य विवाह में घराती के रूप में शामिल हुये।
शिव भजन मे झूमें श्रद्धालू
बारात पहुंचने के बाद विवाह के पूर्व एवं बाद मे गाजे बाजे के साथ पंडित सुमित भारद्वाज द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गयी जिसमें भुत प्रेत संग हजारों कवर्धा वासी झूमते रहे.
दिव्य विवाह के बाद भष्म आरती का आयोजन हुआ
भारत माता प्रतिमा प्रांगण में हजारों धर्मप्रिय श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भगवान शिव एवं माता गौरी का पूरे विधि विधानों से दिव्य विवाह संपन्न हुआ।
जिसके बाद भगवान श्री महाकाल की भस्म आरती की गई जिसे हर कोई श्रध्दापूवर्क देखते रह गया एवं शिव भक्ति में लीन हो गया।
महाआरती हुई
भष्म आरती के पश्चात भगवान शिव-माता गौरी,भगवान श्री महाकाल की दिव्य महाआरती हुई जिसका सभी श्रद्धालुओं ने लाभ लिया।
महाप्रसाद का हुआ वितरण
कार्यक्रम स्थल मे श्रद्धालुओं के लिये द्वारा भंडारा किया गया जिसमें वृन्दावन रेस्टोरेंट के द्वारा सेवा की गयी.
इसके अतरिक्त जोधपुरी स्वीट्स द्वारा निर्मित 51 किलो के लड्डू से बाबा महाकाल एवं महागौरी को भोग लगाया गया जिसके बाद जनमानस मे प्रसाद का वितरण किया गया.
आयोजन समिति के सुधीर केशरवानी,आकाश यदु,नीरज चंद्रवंशी,निमेश चंद्रवंशी,निक्कू आमदे,अंकित देवांगन,चिराग यादव, युवराज चंदेल,
केतुल नाग,अभिषेक आमदे,राजा झरिया,यकीन ठाकुर,रूपेश चंद्रवंशी,लेखा चन्द्रवंशी,अंकित,करण धर्मी,रितेश यदु,अविनाश गुप्ता,अमित धुर्वे,शुभम शर्मा,प्रशांत मिश्रा,लोकेंद्र ठाकुर,अक्षय केशरी,रूपेश श्रीवास,मनीष चन्द्रवंशी,सौरभ नामदेव, वेदांत शर्मा, निखिल यदु,विवेक जायसवाल,बृजेश चन्द्रवंशी, अमन बर्वे, गौरांश पाल, अतुल पाण्डेय,स्वप्निल चन्द्रवंशी, अनुराग साहू,समेत अन्य सदस्यों ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Related posts

घर घर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर मतदाताओं के भरपूर समर्थन का भरोसा  अपनी जीत के प्रति आश्वस्त कैबिनेट मंत्री प्रदेश में कांग्रेस को 75 पर सीट मिलने का दावा

Bhuvan Patel

नगर पंचायत पांडातराई के अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका सोनी ने की दावेदारी 

Bhuvan Patel

किसान पुत्र कमल बांधे पंडरिया विधासभा से चुनाव लिए खरीदा नामांकन फार्म 

Bhuvan Patel

Leave a Comment