कवर्धा , कबीरधाम जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल बे हाल है। स्थानीय चुनाव संपन्न होने के बाद जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने निर्माण कार्य में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लिया जिससे पता चला कि जिले में मात्र 11 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण हुआ है मतलब नवासी फीसदी कार्य अधूरा है जिसका मुख्य वजह है कि उधारी के कर्मचारी । उधारी और जुगाड के कर्मचारी कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। आवास कार्य को पूर्ण करने के कर्मचारियों की भर्ती करने 25 सितंबर 24 को विज्ञापन जारी किया था लेकिन उक्त विज्ञापन में आवेदित पद पर आजतक दिनांक तक भर्ती नहीं हो पाया है जो तरह तरह की शंकाओं को जन्म देता हैं साथ ही आवेदन किए गए पत्र बेरोजगारों से खिड़वाल भी माना जा रहा है ।
सितंबर में जारी हुआ था भर्ती के लिए विज्ञापन
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण ) अंतर्गत तकनीकी सहायक सहित अन्य कर्मचारियों के लिए जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा विज्ञापन क्रमांक 4519/प्रमआयों -ग्रा /जी. पं./2024 दिनांक 25.09.2024 जारी किया था। प्राप्त आवेदन पर पात्र /अपात्र सूची जारी कर 05.11.2024 तक दावा आपत्ति मंगाया गया था। दावा आपत्ति पश्चात 1:20 कौशल परीक्षा हेतु 15.11 2024 परीक्षार्थियों का सूची जारी कर 20.11 2024 को परीक्षा आयोजित किया गया । प्राप्त अंक के अनुसार 27.11.2024 को साक्षात्कार आयोजित किया गया । 03 दिसंबर 2024 को मैरिड सह चयन सूची को कबीरधाम जिले बेबसाइड में अपलोड किया गया लेकिन आजतक किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को कार्यादेश जारी नहीं किया है। आखिर इसके पीछे किसका संरक्षण या राज छुपा है। यह जांच का विषय बनता है।
जिले में आवास निर्माण लक्ष्य से काफी दूर
कबीरधाम जिला प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के साथ ही विभागीय मंत्री का निर्वाचन क्षेत्र भी है बावजूद जिम्मेदार अधिकारियो के इस तरह का कार्यशैली से कबीरधाम जिले के साथ विधानसभा अध्यक्ष और विभागीय मंत्री की छवि को घूमिल करने का प्रयास किया जाना उचित नहीं है।