BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबर

प्रधानमंत्री आवास योजना भर्ती में देरी , गड़बड़ी का आशंका 

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण ) अंतर्गत तकनीकी सहायक सहित लेखापाल एवं डाटा इंन्ट्री आपरेटर हेतु जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा विज्ञापन क्रमांक 4519/प्रमआयों -ग्रा / जि. पं./2024 दिनांक 25.09.2024 जारी किया था। प्राप्त आवेदन पर पात्र /अपात्र सूची जारी कर 05.11.2024 तक दावा आपत्ति मंगाया गया था। दावा आपत्ति पश्चात 1:20 कौशल परीक्षा हेतु 15.11 2024 परीक्षार्थियों का सूची जारी कर 20.11 2024 को परीक्षा आयोजित किया गया । प्राप्त अंक के अनुसार 27.11.2024 को साक्षात्कार आयोजित किया गया । 03 दिसंबर 2024 को दो पदों के तकनीकी सहायक का मेरिट सह चयन सूची को कबीरधाम जिले बेबसाइड में अपलोड किया गया लेकिन आजतक किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को कार्यादेश जारी नहीं किया है। आखिर इसके पीछे किसका संरक्षण या राज छुपा है। यह जांच का विषय बनता है।
दावा आपत्ति पर आज तक नहीं हुआ निराकरण  
 जिला पंचायत कबीरधाम से तकनीकी सहायक पद हेतु कौशल परीक्षा हेतु 1:20 में अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी, जिसमें अनेक अभ्यर्थियों / आवेदकों द्वारा एक से अधिक जिलों में आवेदन पत्र प्रेषित करने के संबंध में कौशल परीक्षा के पूर्व दावा आपत्ति प्रस्तुत किया गया था, जिसके उपरांत भी हेमंत कुमार बिसेन/शोभाराम बिसेन को कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु बुलाया गया एवं उनके रिमार्क कॉलम में किसी प्रकार का कोई उल्लेख नहीं किया गया हैं, जबकि अन्य अभ्यर्थियों के रिमार्क कॉलम में “एक से अधिक जिले में आवेदन करने पर नियुक्ति निरस्त किये जाने” का उल्लेख किया गया है।
भर्ती नियम में उलझ गया चयन सूची 
 जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जारी विज्ञापन में नियम एवं शर्त की कंडिका क्रमांक 20 अनुसार “आवेदक द्वारा एक से अधिक जिलों में एक ही पद में आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे यदि आवेदक द्वारा एक से अधिक जिले में आवेदन प्रस्तुत किया जाता हैं तो ऐसी स्थिति में आवेदक के समस्त आवेदन स्वमेव निरस्त माना जावेगा” का उल्लेख हैं। किन्तु जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा दिनांक 03/12/2024 को जारी चयन सह प्रतीक्षा सूची में अनारक्षित प्रवर्ग में चयनित अभ्यर्थी हेमंत कुमार बिसेन / शोभाराम बिसेन द्वारा एक से अधिक जिला में आवेदन किया गया हैं, जिसके संदर्भ में जिला पंचायत बालोद के द्वारा जारी सूची के सरल क्र./आवेदन क्र. 254/295 तथा जिला पंचायत धमतरी के द्वारा जारी सूची के सरल क्र./आवेदन क्र. 135/167 संलग्न हैं।
भर्ती नहीं होने के कारण आवास निर्माण में प्रगति नहीं 
कबीरधाम जिला में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण लक्ष्य से काफी पीछे होने का एक मुख्य वजह पांच महीने पूर्व जारी विज्ञापन में भर्ती नहीं हो पाना । अधिकारी कर्मचारियों की कमी के चलते नियमित रूप से मॉनिटरिंग नहीं हो पा रहे है। उधारी और जुगाड़ के कर्मचारी अपने मूल कार्यों में रुचि रखते हैं उन्हें आवास निर्माण जैसे हितग्राही मूलक कार्यों में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। अब स्थानीय चुनाव भी संपन्न हो गया । कुछ दिन पूर्व जिला कलेक्टर बैठक लेकर सभी को निर्देश दिए है कि अपने अपने कार्यों में भीड़ जाए । शायद जल्द ही सितंबर महीने से जारी विज्ञापन पर अब भर्ती पूर्ण हो जाए ।

Related posts

नीलकंठ चंद्रवंशी का पंडरिया विधानसभा में धुआधार जनसंपर्क

Bhuvan Patel

अश्लील फोटो/ विडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhuvan Patel

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 कबीरधाम जिले के पंडरिया एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आबंटित

Bhuvan Patel

Leave a Comment