अशोकनगर2 घंटे पहले
मां जानकी धाम करीला में लगने वाली तीन दिवसीय मेले के तैयारियां चल रही हैं। मेले को पहाड़ी पर लगी रोशनी आकर्षक बना रही है। रात के समय मां जानकी धाम करीला में चमचमाती रोशनी का नजारा अद्भुत दिखाई दे रहा है। पहाड़ी के मुख्य द्वार से ही यह आकर्षक लाइट लगाई गई हैं। वहीं, मंदिर का गुंबद भी रंग-बिरंगी लाइट से चमक रहा है।
अशोक नगर से 35 किलोमीटर दूर मां जानकी धाम करीला में रंग पंचमी पर तीन दिवसीय मेला लगेगा। मेला परिसर में बड़ी संख्या में दुकानें सज चुकी हैं। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा भी पूरा इंतजाम किया गया है। बकायदा पुलिस प्रशासन की व्यवस्था है। करीना ट्रस्ट की ओर से वहां पर दर्शन करने सहित विद्युत की पूरी व्यवस्था की गई।
लाइट बनी आकर्षण का केंद्र
मां जानकी धाम करीला की पहाड़ी कई किलोमीटर दूर से दिखाई देने लगती है। इस समय वहां पर जो लाइट लगाई गई है, वह रात के समय आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कोसों दूर से रंग बिरंगी चमचमाती आकर्षक लाइट दिखाई दे रही है। यह करीला मेले की सुंदरता को और भी बढ़ा रही है रात के समय के यह वीडियो कैमरे में कैद किए गए जिस वक्त रात में चमचमाती रोशनी देखी गई उस वक्त बड़ी संख्या में लोग करीला में घूम रहे थे साथी राई नृत्य भी चल रहे थे।
खबरें और भी हैं…