BP NEWS CG
Breaking Newsअन्यआवश्यकताज्योतिषबड़ी खबरमंडी भावलेखव्यापारसमाचारसिटी न्यूज़

आकर्षक रोशनी से जगमगाई करीला पहाड़ी: मेले के लिए सजाया करीला धाम, रात के समय दिख रहा अद्भुत नजारा

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow

अशोकनगर2 घंटे पहले

मां जानकी धाम करीला में लगने वाली तीन दिवसीय मेले के तैयारियां चल रही हैं। मेले को पहाड़ी पर लगी रोशनी आकर्षक बना रही है। रात के समय मां जानकी धाम करीला में चमचमाती रोशनी का नजारा अद्भुत दिखाई दे रहा है। पहाड़ी के मुख्य द्वार से ही यह आकर्षक लाइट लगाई गई हैं। वहीं, मंदिर का गुंबद भी रंग-बिरंगी लाइट से चमक रहा है।

अशोक नगर से 35 किलोमीटर दूर मां जानकी धाम करीला में रंग पंचमी पर तीन दिवसीय मेला लगेगा। मेला परिसर में बड़ी संख्या में दुकानें सज चुकी हैं। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा भी पूरा इंतजाम किया गया है। बकायदा पुलिस प्रशासन की व्यवस्था है। करीना ट्रस्ट की ओर से वहां पर दर्शन करने सहित विद्युत की पूरी व्यवस्था की गई।

लाइट बनी आकर्षण का केंद्र

मां जानकी धाम करीला की पहाड़ी कई किलोमीटर दूर से दिखाई देने लगती है। इस समय वहां पर जो लाइट लगाई गई है, वह रात के समय आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कोसों दूर से रंग बिरंगी चमचमाती आकर्षक लाइट दिखाई दे रही है। यह करीला मेले की सुंदरता को और भी बढ़ा रही है रात के समय के यह वीडियो कैमरे में कैद किए गए जिस वक्त रात में चमचमाती रोशनी देखी गई उस वक्त बड़ी संख्या में लोग करीला में घूम रहे थे साथी राई नृत्य भी चल रहे थे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सांसद ने कारेसरा में सीसी सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

bpnewscg

आदर्श आचार संहिता व लोक जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन – आयोग 30 अक्टूबर की शाम तक जवाब मांगा

bpnewscg

वृद्धा (निराश्रित) पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी , एक जुलाई से मिलेगा लाभ

bpnewscg

Leave a Comment