BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबरसमाचार

भोरमदेव महोत्सव में छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत के साथ हिंदी जगत के कलाकारों से सजेगा महफिल

Flex 10x20 new_1
IMG-20250113-WA0019
previous arrow
next arrow
कवर्धा, छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक, पुरातात्विक, धार्मिक, पर्यटन और जन आस्था का केंद्र के नाम से होने वाली घटना भोरमदेव महोत्सव की तैयारियां जोरो पर है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने भोरमदेव महोत्सव 2023 की तैयारियों का जायजा लिया। भोरमदेव महोत्सव का आयोजन 19 एवं 20 मार्च को दो दिन होगा। इस दो दिवसीय महोत्सव के मंच में छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति की छंटा देखेंगी साथ ही साथ बॉलीवुड के राज्यों सिंगर भी अपनी कला की शानदार प्रस्तुति देंगी। भोरमदेव उत्सव के पहले दिन 19 मार्च को बैगा नृत्य श्री मोहतु बैगा एवं साथी, ग्राम बारपानी बोड़ला, जिले के लिए बच्चों का कार्यक्रम, श्री रजू साहू, जरहा नवागांव बोड़ला, छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, श्रीमती पूर्णश्री राउत, रायपुर ओसी नृत्य, श्रीमती मौसम वर्मा , भिलाई, पंडवानी, श्री जाकिर हुसैन, कोरबा, अपना संगीत बॉलीवुड फ़ेम और श्री सुनील तिवारी, रायपुर, छत्तीसगढ़ी लोकगीत मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे। उसी दूसरे दिन 20 मार्च को खेल के दौरान बच्चों की घटना की घटना का समापन, डॉ. नीता राजेन्द्र सिंह, हरागढ़ कत्थक नृत्य, श्री गुरूदास मानिकपुरी, बोड़ला छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, सुश्री अस्सिका चौहान, भाटापारा अन्य संगीत, पंडित गोलू दीवाना, दुल्लापुर कवर्धा लोक संगीत, सुश्री इशिता विश्वकर्मा एवं समूह, मुंबई सारेगामापा विजेता, वॉलीवुड फेम सिंगर और श्रीमती अल्का चंद्राकर, रायपुर छत्तीसगढ़ी लोकगीत की महफिल से उत्सव का मंच संगा।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने अपनी पूरी जमात के अधिकारियों की टीम को तैयार करने के लिए तैयार किया है। भोरमदेव उत्सव के दो दिनों तक होने वाले मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की तैयारियों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाती है। इन दो दिनों में मंदिर में शिव जी की विशेष वक्र, भस्म आरती और रुद्राभिषेक होगे। प्राचीन सरोवर में दीपदान भी होगा। अवलोकन के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम कवर्धा श्री पी.सी. कोरी, बोड़ला श्री संदीप ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर रक्त दान शिविर आयोजित , युवाओं ने किया रक्तदान 

bpnewscg

चेकिंग अभियान : नए साल की जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई

bpnewscg

मंदिर की भूमि पर हुए धान की बिक्री के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार 

bpnewscg

Leave a Comment