BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबरसमाचार

अंतर्राज्यीय पशु तस्कर फरार, 19 नग मवेशी से भरे वाहन बरामद

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़ : कबीरधाम जिले के थाना तरेगांव जंगल में दिनांक-25.03.2023 को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ट्रक क्रमांक यु.पी. 16 ई.टी. 9618 के चालक द्वारा अवैध रूप से मवेशियों को भरकर ग्राम अंधरी कछार तरफ से मवई (म.प्र.) की ओर कत्लखाना ले  जाया जा  रहा है।
 इस सूचना के आधार पर थाना तरेगांव जंगल के स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम तरसिंग में नाकाबंदी पाईंट लगाया गया कुछ देर बाद मुखबिर के बताये अनुसार संदिग्ध ट्रक क्रमांक यु.पी. 16 ई.टी. 9618 आते दिखाई दिया जो सामने पुलिस को देखकर नाकाबंदी स्थल से करीबन 200 मीटर पहले ही वाहन को छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर भग गया खड़ी वाहन का पुलिस स्टाफ द्वारा गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया।

जिसमें 12 नग भैसा, 07 नग मैसी कुल 19 नग भैसा मैसी पाया गया जिसका तलाशी पंचनामा तैयार किया गया। उक्त मवेशियों को निर्दयता व कुरतापूर्वक गाड़ी में भरकर बिना चारा पानी के ट्रक क्रमांक यु.पी. 16 ई.टी. 9618 में भरकर कत्लखाना ले जाते परिवहन करते पाये जाने से 19 नग भैसा भैसी किमती करीबन 190000/- रू व पुरानी इस्तेमाली ट्रक क्रमांक यु.पी. 16 ई.टी. 9618 किमती करीबन 1000000/- रू कुल जुमला 1190000/- रू. को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया व अज्ञात आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अपराय पंजीबद्ध कर छ.ग. पशु, परि. अधि. 2004 की धारा 4,6, 10 एवं पशु क्रूरता निवा. अधि. 1960 की धारा 11 मोटर यान अधि. 1988 की धारा 66/192 मो. ही एक्ट का पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला निरी० व्यास नारायण चुरेन्द्र, सउनि गोबिन्द चंद्रवंशी प्र.आर. 351 नरेन्द्र नेताम आर. 422, 639 व थाना तेरेगांव जंगल से सउनि मुकेश साहू प्र.आर.398 विरेन्द्र बंजारे, प्र.आर.88 देवनारायण चंद्रवंशी आर. 913, 735 का सराहनीय योगदान रहा है।

Related posts

बारिश के चलते सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में बढ़ रहे हैं मरीजों की संख्या

bpnewscg

महिला आरक्षण बिल से महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है प्रधानमंत्री मोदी जी ने – शालिनी राजपूत

bpnewscg

किसान अब 4 फरवरी तक समर्थन मूल्य में बेच सकते है अपना धान

bpnewscg

Leave a Comment