कवर्धा , सिटी कोतवाली पुलिस ने कवर्धा से महज 5 किलोमीटर दूर लालपुर नर्सरी के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया है । डी एस पी पंकज पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि लालपुर नर्सरी के पास दो युवकों ने गाय को मार कर अलग अलग टुकड़ों में विभाजित कर बोरी भर रहे है । सूचना मिलते ही पुलिस टीम रवाना कर दो आरोपी को राजेंद्र बांघकर , रज्जू महोबिया को पकड़ कर थाना लाया गया और उनके खिलाफ आई पी सी की धारा 249,34 एवम पशु क्रूरता अधीनियम 4,6के तहत मामला दर्ज किया गया है । आरोपियों से पूछताछ जारी है ।