कवर्धा – गत दिवस 5 अप्रैल 2023 को वन विभाग जिला कबीरधाम के द्वारा वन विश्राम गृह तरेगाँव जंगल में विशेष संरक्षित जनजाति बैगा परिवारों को सुरक्षित जंगल सुरक्षित महुआ संकलन से सुनिश्चित आजीविका एवं रोजगार के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु वैज्ञानिक पद्धति से महुआ संकलन कार्य करने के लिए नेट जाली का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संयोजन गांधी ग्राम विकास समिति (ग्रामोदय केंद्र) तरेगांव जंगल के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुकरापानी के 50 बैगा परिवारों को नेट जाली का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखीराम मरकाम सदस्य जिला पंचायत कबीरधाम, विशिष्ट अतिथि लमतु सिंह बगदरिया बैगा समाज प्रमुख एवं पूर्व अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण, पूसुराम बैगा अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण, इतवारी राम मछिया बैगा प्रदेश अध्यक्ष आदिम जाति बैगा समाज छत्तीसगढ़ एवं सदस्य टास्क फोर्स राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ शासन, मोती लाल कचनरिया, तुलसीराम सुरखिया जिला अध्यक्ष बैगा समाज, सेमलाल पडिया उपाध्यक्ष बैगा समाज, कृष्णा उफड़िया बैगा समाज, उप वनमण्डलाधिकारी वन विभाग कबीरधाम, प्रबंधक वनोपज सहकारी समिति यूनियन शोएब खान उपस्थित थे। मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों द्वारा बैगा परिवारों को नेट जाली का वितरण किया गया। प्रबंधक शोएब खान के द्वारा उपस्थित बैगा महिलाओं को महुआ संकलन के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। उनके द्वारा नेट जाली में महुआ को एकत्रित करने उसके उपरांत उसे सुरक्षित बर्तन में संग्रहण करने तथा उसे धूल कंकड़ एवं अन्य प्रदूषण से मुक्त रखते हुए सुखाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित उप वनमण्डलाधिकारी के द्वारा उपस्थित बैगा महिलाओं को बताया गया कि महुआ के द्वारा अब लड्डू बनाया जा रहा है। हनी बनाया जा रहा है, आटा बनाया जा रहा है, गुड बनाया जा रहा है। विभिन्न प्रकार के मूल्यवर्धन करके अत्यधिक लाभ अर्जित किया जा रहा है। इसीलिए सभी बैगा परिवार वन विभाग द्वारा संचालित वन धन केंद्र में ही सभी वनोपज का खरीदी और बिक्री करें जिससे आप सभी को अधिक आय प्राप्त होगा और आप सभी का जीवन मुख्यधारा में होगा, अत्यधिक विकास की ओर आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखीराम मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति व गांव के विकास के लिए निरंतर विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसीलिए बैगा समाज के छोटे से छोटे मांगों को विशेष ध्यान देते हुए आज महुआ के एक-एक दाने को व्यवस्थित और अच्छी तरीके से संकलित करने के लिए नेट जाली का वितरण एक मील का पत्थर साबित होगा। लमतु सिंह बगदरिया ने कहा कि हम सभी भाइयों को नेट जाली का विशेष देखभाल रखरखाव करना है। इस वर्ष भी और अगले सीजन में हमें वैज्ञानिक पद्धति से वन विभाग तथा ग्रामोदय केंद्र के मार्गदर्शन में विशेष रुप से महुआ संकलन को लेकर अच्छा कार्य करना है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुकरापानी के 50 परिवारों के महिला, पुरुष तथा बैगा समाज प्रमुख, वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ में गांधी ग्राम विकास समिति (ग्रामोदय केंद्र) के कार्यकर्ता चंद्रकांत जी, कोमल सिंह धारवैया, गणेश राम धुर्वे की विशेष उपस्थिति रही।