कवर्धा ,
थाना कुकदुर में पीड़िता के परिजनों के द्वारा दिनांक-06.05.2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, कि मेरे घर में मैं और मेरी लडकी तथा नाती के साथ रहता हूँ। मेरी लडकी बचपन से ही गूंगी/बहरी है। जो इशारे इशारे से बात करती, व समझती है।दिनांक-05.05.2023 दिन शुक्रवार को मै शाम करीबन 06.00 बजे गांँव के कुछ लोगों के साथ नवधा रामायण में गया था। करीबन 12:00 बजे नवधा रामायण से घर वापस आया तो मेरी लडकी तथा नाती दोनों रोने लगे। लड़की इशारे से अपने शरीर में हाथ फेराकर बतायी कि मेरे साथ बुरा काम (दुष्कर्म) हुआ है। तब नाती रोते रोते बताया कि आपके नवधा रामायण में जाने के बाद खाना खाकर मैं और बुआ दोनों दरवाजा को टीका कर एक कमरे में अलग अलग खाट में सोये थे। कमरे का लाईट जल रहा था, रात्रि करीबन 11: 00 बजे बुआ की कराहने की आवाज आई तब मैं जगा देखा तो गांँव का सुरेन्द्र श्याम मेरी बुआ के साथ जमीन में बुरा काम बलात्कार कर रहा था। तब मैं छुड़वाने की कोशिश वहीं पास में रखे लाठी को मारने के लिये उठाया तो मुझे सुरेन्द्र श्याम पिता इतवारी सिंह श्याम मुझे हाथ से मेरे पीठ पर मारपीट किया व चिल्लाओगे तो जान से मार दूंगा बोला तो मैं चुप हो गया। सुरेन्द्र श्याम मेरी बुआ के साथ बुरा काम करने के बाद भाग गया। बताया तब मैं रात्रि में ही गांँव के कुछ लोगों को घटना के बारे में बताया। कि लिखित रिपोर्ट पर आरोपी सुरेन्द्र श्याम पिता ईतवारी सिंह श्याम साकिन छीरपानी के विरुध्द थाना कुकदुर में अपराध क्रमांक- 38/23 धारा 450,376,323,506 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर, जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की जानकारी दी गई। जिस पर प्रभारी निरीक्षक सावन सारथी द्वारा थाने में टीम गठित कर आरोपी के पता तलाश हेतू रवाना किया गया। आरोपी सुरेन्द्र श्याम पिता इतवारी सिंह श्याम को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया। जिस पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक श्री सावन सारथी के कुशल नेतृत्व में उप. निरीक्षक श्री सुशील वर्मा एवं थाना टीम शामिल थे ।