कवर्धा, छ.ग. शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समस्त पुलिस अधीक्षक (छ.ग.) को जुआ सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानून/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये है। शासन के मंशानुसार कबीरधाम जिले में रोक लगाने के लिए लगातार कार्यवाही किए जाने पुलिस अधीक्षक ने निर्देश जारी किया है जिस पर थाना पंडरिया पुलिस की टीम ग्राम बांधा जाकर मुखबीर द्वारा बताये संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम मोहन चंद्राकर पिता रामजी चंद्राकर उम्र 37 वर्ष बताया टीम के सदस्यों द्वारा मोहन चंद्राकर के पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके मोबाईल फोन में आई.पी.एल के मैच मुंबई इंडियन बनाम चेन्नई सुपर किंग मैच में CREX एप्प एवं व्हाट्सप्प बिजनेश के माध्यम ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाया गया।
जिस पर आरोपी मोहन चंद्राकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 2500 रु. जुमला कीमती 22,500/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 125/2023 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06,07 का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिया के विरूद्ध कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया.उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक उमाशंकर राठौर, स.उ.नि नरेन्द्र सिंह, आरक्षक द्वारिका, ईश्वर, प्रभाकर, विकाश शामिल थे ।