BP NEWS CG
Breaking Newsअन्यबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

महिला के साथ शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी को पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल धारा 376,456,506 IPC. के तहत मामला दर्ज

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा – पंडरिया थाना में दिनांक 11.05.23 को पार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज़ करायी की ग्राम तेंदुवा टिकरी कोटा का रहने वाला सालिकदाश मानिकपुरी प्रार्थिया के घर पर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर अनाचार किया है जिस पर थाना पंडरिया में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 130/23 धारा 376,456,506 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पंडरिया ने आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु थाना पंडरिया से टीम गठित किया गया एवं आरोपी का पता तलाश किया गया पता तलाश दौरान टीम के सदस्यों को सूचना मिला की आरोपी पंडरिया बस स्टैंड आया हुआ जिस पर तत्काल मौक़े पर टीम भेजा गया एवं बस स्टैंड से आरोपी को पकड़ा गया पूछताछ दौरान आरोपी घटना करना स्वीकार किया एवं आरोपी सालिकदास मानिकपुरी उम्र 55 वर्ष निवासी तेंदुवा टिकरी थाना कोटा बिलासपुर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमाशंकर राठौर, सउनि नरेन्द्र सिंह , प्र.आर. राजेश्वर, आर. द्वारिका, ईश्वर, प्रभाकर, राजू, संगीता टीम में शामिल थे ।

Related posts

महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क की मदद से ग्रामीण महिलाओं ने बनाई सफल उद्यमी की पहचान , स्वतंत्रता दिवस समारोह महिला समूह के लिए बनी मीठी यादगार रीपा केंद्र से 35 क्विंटल बूंदी और 2 क्विंटल नमकीन बेचकर हुई लाखों की कमाई

bpnewscg

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नगर के गणेंश पंडालो में जाकर लिया आशीर्वाद

bpnewscg

शराब बिक्री करने रखे 25 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकडा गया आरोपी

bpnewscg

Leave a Comment