कवर्धा – पंडरिया थाना में दिनांक 11.05.23 को पार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज़ करायी की ग्राम तेंदुवा टिकरी कोटा का रहने वाला सालिकदाश मानिकपुरी प्रार्थिया के घर पर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर अनाचार किया है जिस पर थाना पंडरिया में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 130/23 धारा 376,456,506 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पंडरिया ने आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु थाना पंडरिया से टीम गठित किया गया एवं आरोपी का पता तलाश किया गया पता तलाश दौरान टीम के सदस्यों को सूचना मिला की आरोपी पंडरिया बस स्टैंड आया हुआ जिस पर तत्काल मौक़े पर टीम भेजा गया एवं बस स्टैंड से आरोपी को पकड़ा गया पूछताछ दौरान आरोपी घटना करना स्वीकार किया एवं आरोपी सालिकदास मानिकपुरी उम्र 55 वर्ष निवासी तेंदुवा टिकरी थाना कोटा बिलासपुर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमाशंकर राठौर, सउनि नरेन्द्र सिंह , प्र.आर. राजेश्वर, आर. द्वारिका, ईश्वर, प्रभाकर, राजू, संगीता टीम में शामिल थे ।