BP NEWS CG
Breaking Newsअन्यबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

अश्लील फोटो/ विडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला में पीड़िता के द्वारा दिनांक-16.05.2023 को अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। कि अरोपी राजेन्द्र चन्द्रवंशी द्वारा मेरे साथ वर्ष 2022 के अगस्त सितम्बर माह में मंगल सुत्र पहनाकर, जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किया था, तथा उसी दौरान चुपके से आपत्तिजनक स्थिति का विडियो बना लिया था। जिसके पश्चात मेरी विधिवत विवाह भोरमदेव महोत्सव के दौरान 21 मार्च 2023 को मेरी मर्जी से परिवार के सदस्यों द्वारा दूसरे व्यक्ति से संपन्न कराया गया। जिसके कुछ समय पश्चात आरोपी राजेन्द्र चन्द्रवंशी द्वारा मुझे ब्लैकमेल करते हुए, कहने लगा कि तुम मुझसे पहले जैसे शाररिक संबंध स्थापित करो, नही तो मैं तुम्हारा विडियो वायरल कर दूंँगा की धमकी दीया। जिस पर मेरे द्वारा राजेन्द्र चन्द्रवंशी से शाररिक संबंध नही बनाये जाने पर उनके मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए, उक्त आपत्तिजनक वीडियो को वायरल कर दिया है। की रिपोर्ट पर आरोपी राजेन्द्र चन्द्रवंशी के विरुद् थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 116/2023 धारा 376,387,506 बी. भा.द.वि. 67(क) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया। तथा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी बोड़ला के द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण सुरेंद्र के द्वारा टीम गठित कर आरोपी के पता तलाश हेतू रवाना किया गया। जिस पर जल्द ही पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ और आरोपी राजेन्द्र चन्द्रवंशी पिता महेश चन्द्रवंशी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बटुराकछार थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को अपराध पंजीबद्ध होने के महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

वन पट्टाधारियों ने खोली षड़ंयत्र की पोल, बताया किसी ने नहीं डाला दबाव

bpnewscg

साल बीज के अवशेष को वनक्षेत्र में आग नहीं लगाने की अपील

bpnewscg

कांग्रेस नहीं चाहती थी राम मंदिर बनें, मोदी जी के प्रयासों से ही आज हिन्दू आस्था को मिला सम्मान : योगी आदित्यानाथ

bpnewscg

Leave a Comment