कवर्धा. भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर गंभीरता के साथ अपनी रणनीति को धार दे रही है. पार्टी चुनावी गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी लगातार कर रही है. चुनावों के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण चुनाव घोषणा पत्र समिति का एलान पार्टी में कर दिया है जिसके संयोजक दुर्ग सांसद विजय बघेल को बनाया गया है. वहीं इस महत्वपूर्ण समिति के सदस्य के रूप कवर्धा जिले से पूर्व जिला अध्यक्ष एवम् वर्तमान में पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रामकुमार भट्ट को शामिल किया गया है. श्री भट्ट की नियुक्ति से पूरे जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
कवर्धा जिला भाजपा मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने चुनाव में जीत के संकल्प के साथ इस इकतीस सदस्यीय घोषणा पत्र समिति की घोषणा की है. अब ये समिति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर विभिन्न वर्गों से मुलाकात करेगी और उनसे प्राप्त सुझावों तथा बातचीत के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र निर्माण हेतु पार्टी नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.