कवर्धा – राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कारेसरा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम में सांसद निधि से स्वीकृत पांच लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
सांसद पांडेय ने कहा कि उक्त सीसी सड़क के बन जाने के बाद ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम जनता के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। देश का चहमुखी विकास हो रहा है। मोदी सरकार हर वर्ग की चिंता करती है। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री क्रांति गुप्ता, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री पीयूष सिंह, जिला उपाध्यक्ष द्वय मनोज वैष्णव, तुकेश चंद्रवंशी, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल उड़िया खुर्द के सांसद प्रतिनिधि मनोज पांडेय, भागीरथी साहू, हीरावन जायसवाल, भुनेश्वर जायसवाल, सरपंच प्रतिनिधि कौशल वैष्णव, अन्य पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।