– सांसद संतोष पांडेय ने पंडरिया में बढ़ते अपराध व अवैध कारोबार को लेकर उठाए सवाल।
कवर्धा – राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने पंडरिया में लगातार बढ़ते अपराध, जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
सांसद संतोष पांडेय ने बताया कि मां महामाया की नगरी पंडरिया में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। जुआ, सट्टा का अवैध कारोबार काफ़ी बढ़ गया है। गली मोहल्लों में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। शराब की घर पहुंच सेवा दी जा रही है। इन अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के हौसले बुलंद है। यही वजह है कि वो बेधड़क होकर अपना अवैध कारोबार चला रहे हैं। इनके द्वारा किसी भी नागरिक के साथ मारपीट व गाली गलौच करना आम बात हो गई है। हाल ही में पंडरिया नगर के एक व्यापारी के साथ मारपीट की गई। नगर में बढ़ते अपराध व व्यापारी के साथ हुई मारपीट के विरोध में व्यापारियों को अपनी दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। व्यापारी व नगरवासियों को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। आख़िरकार ऐसी नौबत क्यों आई। नगर का माहौल खराब होते जा रहा है। नगरवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
सांसद पांडेय ने कहा कि इन असामाजिक तत्वों की इतनी हिम्मत कैसे बढ़ गई है। इन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है। किसके शह में ये काम कर रहे हैं। आख़िरकार पुलिस क्या कर रही है। उक्त अवैध कारोबार व बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम क्यों साबित हो रही है। यह बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि समस्त अवैध कारोबार शीघ्र बंद होना चाहिए। साथ ही इन कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज़ब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से राज्य में लगातार अपराध बढ़े हैं। राज्य सरकार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही है।