जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध रूप से शराब परिवहन एवं बिक्री करने वाले 07 आरोपियों के विरूध्द आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना फास्टरपुर द्वारा अंतर्जिला चेकपोस्ट ग्राम बीजातराई में चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी अनिल चन्द्राकर एवं छन्नु उर्फ सन्नू चन्द्राकर के कब्जे से 25.2 लीटर अवैध देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन प्लेटिना मोटरसाईकल क्र. सीजी 09 एच 5746 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इसी प्रकार थाना मुंगेली द्वारा गडगढीया नाला के पास में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी प्रमोद वर्मा के कब्जे से 4.5 लीटर अवैध देशी शराब, थाना चिल्फी द्वारा ग्राम खपरीकला बाजार के पास में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते चिन्तामणी मिरी के कब्जे से 3.7 लीटर अवैध देशी शराब, थाना लोरमी द्वारा ग्राम मसना के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी वेदव्यास साहू के कब्जे से 04 लीटर अवैध देशी शराब, ग्राम लक्षनपुर में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी यशवंत कश्यप के कब्जे से 3.6 लीटर अवैध देशी शराब, चौकी डिंडौरी द्वारा ग्राम फौजदारकापा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी ऋति मोर्को के कब्जे से 3.5 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 07 व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना सरगांव द्वारा 01 आरोपी, थाना फास्टरपुर द्वारा 01, थाना लोरमी द्वारा 01 आरोपी, थाना मुंगेली द्वारा 02 आरोपी, थाना जरहागांव द्वारा 01 आरोपी एवं थाना लालपुर द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार जुआ-सट्टा खेलने वाले 13 आरोपियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना मुंगेली द्वारा बालानी चौक में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी राजेश डहरिया के कब्जे से 310/- रूपये, थाना चिल्फी द्वारा ग्राम बोडतरा सोसायटी के पास दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी ओमप्रकाश जायसवाल एवं अन्य 03 के कब्जे से 920/-, ग्राम बोडतरा तालाब के पास दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी सरजू निषाद एवं अन्य 02 के कब्जे से 790/-, थाना जरहागांव द्वारा ग्राम फुलवारी में दबिश देकर जूआ खेल रहे आरोपी कुंवर बलराज एवं अन्य 03 के कब्जे से 5160/- एवं थाना लालपुर द्वारा ग्राम गुरूवाईन डबरी में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी प्यारे लाल के कब्जे से 1020/- जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।