BP NEWS CG
अन्य

फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले को 112 की टीम ने बचाई  

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
 कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति जो किसी भी प्रकार के अपराधी गतिविधियों पर यदि संलिप्त हैं। तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, साथ ही यदि जिले में कोई असहाय आमजन को पुलिस की सहायता की आवश्यकता हो तो यथासंभव मदद करने से कदापि ना चुकें कहा गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक-14.09.2023 को सी4 रायपुर से डायल 112 पुलिस टीम के पैंथर 02 लोहारा को सूचना प्राप्त हुआ कि क्षेत्र के कॉलर के द्वारा सूचना दिया गया है। कि एक व्यक्ति फांसी लगाकर आत्महत्या करने की नीयत से पेड़ पर चढ़कर फांसी का फंदा बांध रहा है। जिसे वहां खड़े ग्राम वासियों के द्वारा रोकने का प्रयास किया जा रहा है पर वह व्यक्ति नहीं मान रहा है। की सूचना पर पैंथर 02 डायल 112 टीम द्वारा बिना विलंभ किये तत्काल कॉलर से संपर्क कर घटनास्थल पहुंचकर पेड़ पर चढा व्यक्ति जो पारिवारिक कारणों से फांसी लगाऊंगा बोल रहा था। जिसे आवश्यक समझाइस देकर गाँव वालों की मदद से पेड़ से नीचे उतारा गया और बहुत देर तक उनके परिजनों के समक्ष समझाइस दिया गया। जिससे उक्त व्यक्ति का हृदय परिवर्तन हुआ और वह इस प्रकार का कृत दोबारा कभी नहीं करूंगा बोला और अपने पिता के साथ अपने घर चला गया। उपस्थित परिजनों एवं ग्रामवासियों के द्वारा कबीरधाम पुलिस के डायल 112 पुलिस टीम एवं आरक्षक 897 डोमेन्द्र ठाकुर व चालक 824 बलदाऊ नेताम के कार्यों की सराहना किये। *कबीरधाम पुलिस का डायल 112 टीम 24 घंटे दुर्घटनाग्रस्त, असहाय आमजनो, जरूरतमंदों के मदद के लिए सिर्फ एक नंबर 112 पर कॉल करने से निशुल्क सेवा प्रदान करने हेतु उपलब्ध है।

Related posts

पंडरिया में कांग्रेस की नैया अर्जुन और महेश ही लगा सकते है पार दावेदारों की लंबी कतार

bpnewscg

सबमर्सिबल पम्प चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

bpnewscg

कार्य स्थल से दूरी बनाकर रहते है मनरेगा कर्मचारी , कार्यों में गुणवत्ता दरकिनार

bpnewscg

Leave a Comment