BP NEWS CG
कवर्धाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावपंडरियापांडातराईबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

आम आदमी पार्टी में बड़ी संख्या लोग हुए शामिल 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा – कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं सहसपुर लोहारा राजपरिवार के राजा खड़गराज सिंह लगातार गांव, कस्बो में पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे वही ग्रामीण राजपरिवार के सदस्य को अपने बीच पाकर उनका बहुत सम्मान से आत्मीय स्वागत कर रहे है। आम आदमी के प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह ने अपने जनसम्पर्क अभियान में ग्राम कुटकीपारा, रेलई, सारी बड़ौदा खुर्द,दैहानडीह, चंदैनी,बचेड़ी, सलिहा, बिरनपुर तालपुर,इरिमकसा, बांधाटोला पहुंच कर झाड़ू छाप में वोट देने की अपील की। इस अवसर पर राजा खड़गराज सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की यह चुनाव लोभ, लालच, धर्म, जाति, झूठे वादे करने वाले और आपकी परवाह ना करने वाले लोगो को सबक सिखाने का अवसर है और ये मौका आप चुकीयेगा नहीं। नहीं तों आपकी आने वाली पीढ़ी को कांग्रेस भाजपा की राजनीति अंधकार में ले जायेगी। अगर दोनों दलों की राजनितिक सोच अच्छी होती तों आपके गांवो में उच्च स्तर का स्कुल, अच्छी सुविधा वाली निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा और प्रत्येक मूलभूत सुविधा हर गांव में उपलब्ध होती। पर इनकी सोच कभी भी आपको आर्थिक रूप से ताकतवर बनाने का नहीं रहा और ना ही आपके बच्चो को उच्च शिक्षित करने का रहा क्योंकि जिस दिन हमारे बच्चो को सर्व सुविधायुक्त शिक्षा व्यवस्था मिल गई। तों दोनों राजनितिक दलों का राजनीति ही खत्म हो जायेगा। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए आगे कहा की आज देश में आम आदमी पार्टी राष्ट्र निर्माण की सोच के साथ राजनीति में उतरी है। जो हर बच्चे को सर्वसुविधा युक्त स्कुल, हर व्यक्ति को निशुल्क उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधा, बेरोजगारों के लिए रोजगार देने की सोच के साथ राजनीति करती है जिसका जीता जागता सबूत आपको दिल्ली और पंजाब में किये जा रहे कार्यों को देखने से पता चल सकता है आप के पास मोबाइल है मोबाइल में सर्च कर आप आम आदमी पार्टी के कार्यों को देख सकते है। इस लिए इस चुनाव में सोच विचार कर अपने बच्चो के भविष्य को देखते हुए अपने मत का उपयोग करे क्योंकि आपका प्रत्येक मत आपकी उन्नति का रास्ता खोल सकता है। इस लिए एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देते हुए झाड़ू छाप में मतदान करे। इस जनसम्पर्क अभियान में गांव गांव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह का अभूतपूर्व स्वागत किया है और उन्हें सुनने को भारी भीड़ हर गांव में दिखाई दी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

 

 

 

Related posts

फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले अमित पांडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

bpnewscg

छत्तीसगढ़ में जो कमीशनखोरी चल रही है, भूपेश बघेल को देखते ही पूरे छत्तीसगढ़ का युवा कहता है 30 टका भूपेश कका : अमित शाह

bpnewscg

युवा सेवा संघ द्वारा निकाली गई भव्य देशभक्ति व संस्कृतिक रक्षा वाहन रैली

bpnewscg

Leave a Comment