कवर्धा– रविवार शाम 5 बजे से निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार चुनावी शोर गुल बन्द हो जाता है । इससे पहले भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने बाजे गाजे के साथ सैकड़ो समर्थकों के साथ शहर में जनसंपर्क किया । स्थानीय ठाकुरदेव चौक, दर्री पारा,ठाकुर पारा, कबीर पारा,गुप्ता पारा ,मठ पारा होते हुए पूरे शहर में जनसंपर्क किया । इस दौरान नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, माताओं ,बहनों ने तिलक लगाकर विजय शर्मा का स्वागत किया । बुजुर्ग माताओं ने आशीर्वाद प्रदान किया ।
शाम 5 बजे के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार रैली समाप्त कर डोर टू डोर कैम्पेनिंग शुरू हो गया है ।
रैली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इस दौरान कवर्धा शहर के प्रभारी मनोज गुप्ता ,मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, राजा टाटिया,रामकुमार ठाकुर,मंजीत बैरागी, तारादेवी मरकाम,पिंकी पाहुजा,संजय देसाई,राजेन्द्र सलूजा,रिंकेश वैष्णव,श्रीकान्त उपाध्याय, उमंग पांडेय, आनंद मिश्रा, योगेश ठाकरे,रामसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्य कर्ता गण उपस्थित रहे ।