BP NEWS CG
कवर्धाछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावपंडरियाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

विधानसभा पंडरिया में भीतरघात , जातिवाद और भ्रष्टाचार की दलदल से क्या उबर पाएगा कांग्रेस

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा , विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस हाई कमान ने टिकट वितरण को लेकर नियम जारी किया था जिसमे पंडरिया विधानसभा के लिए पचास से अधिक दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश किया था लेकिन टिकट पाने में नीलकंठ चंद्रवंशी सफल होकर चुनाव मैदान में हैं, वही भारतीय जनता पार्टी की भी स्थिति वैसी रही , तमाम दावेदारों को किनारे करते हुए समाज सेविका भावना बोहरा पार्टी से फार्म बी लेने में सफलता प्राप्त किया । पंडरिया विधानसभा में कांग्रेस, भाजपा, जोगी कांग्रेस ,आप सहित चौदह उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमा रहे है । प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के सामने भीतरघात , भ्रष्टाचार और जातिवाद का मुद्दा हावी है वही घोषणा पत्र का भी सफलता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका होता है ।
भितरघाती सक्रिय
कांग्रेस में गुटबाजी और भितरघाती खुलकर दिखाई दिया । प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनावी बिगुल फूकने और अपने प्रत्याशी के लिए ब्रम्हस्त लेकर भाजपा प्रत्याशी के गांव रणवीरपूर अपने निर्धारित समय पर पहुंचे । रणवीरपुर पहुंचे पर देखा कि जिस मतदाताओं को अपनी सरकार की उपलब्धि और आगामी पारी की योजनाओं के बारे में चर्चा करते वो सभी गायब थे और कुर्सी खाली थे । मुख्यमंत्री को लोगो की भिड़ इकठ्ठा होने तक लगभग एक घंटा इंतजार करना पड़ा जिससे देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अचंभित हो गए ।
जातिवाद हावी 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के समय जातिवाद के आधार पर प्रत्याशी घोषित किया जाता है । पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कुर्मी, साहू, समाज के लोग ही ज्यादातर दावेदारों की सूची में शामिल थे । कांग्रेस ने जातिवाद को देखते हुए कुर्मी समाज के नीलकंठ चंद्रवंशी को अपना उम्मीद्वार बनाया है वही भाजपा में कुर्मी , साहू समाज के अलावा पटेल समाज के लोग प्रमुख रूप से दावेदारी कर रहे थे लेकिन जातिवाद को किनारे करते हुए जिला पंचायत सभापति समाज सेविका भावना बोहरा को टिकट दिया है । क्षेत्र में प्रमुख राजनीतिक पार्टी प्रत्याशी के सामने जातिवाद को लेकर गंभीर नजर आ रहे है । आखिर मतदाता किस ओर मुड बना रहे है ।
भ्रष्टाचार का मुद्दा हावी
2018 के चुनाव में कांग्रेस से ममता चंद्राकर ने भाजपा के प्रत्याशी को छत्तीस हजार वोटो से पराजित किया था और पूरे पांच साल तक क्षेत्र में सक्रिय रही बावजूद इनके टिकट को काट दिया गया। क्षेत्रवासियों में विधायक के कामकाज से संतुष्ट होते भी नहीं दिखे । पार्टी के नेताओं के अलावा मतदाताओं ने भ्रष्टाचार और लोगो के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर चर्चाएं करते रहते है । जिसकी खामियाजा कांग्रेस प्रत्याशी को भुगतना पड़ा रहा है । भाजपा उम्मीद्वार भावना बोहरा के सामने भी जातिवाद की राजनीतिक चर्चा कम नहीं है लेकिन इनके द्वारा क्षेत्र में कालेज में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए निःशुल्क बस सेवाएं , कोविड़ के दौरान लोगों की मदद के अलावा आपातकालीन चार एंबुलेंस सेवा प्रारंभ किया है साथ ही एक मोबाइल हेल्थ यूनिट सेवा की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है जिसमे लगभग तीस प्रकार की जांच के अतरिक्त इलाज और दवाई भी उपलब्ध करा रहे हैं। जिसके चलते जातिवाद का दंश झेलना नही पड़ रहा है ।
विधानसभा का राह आसान नहीं
पंडरिया विधानसभा में चौदह उम्मीद्वार मैदान में हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखने से कांग्रेस लगभग छत्तीस हजार वोट से भाजपा को परास्त किया था । जोगी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन होने के कारण लगभग तैतीस हजार वोट भी पाए थे लेकिन इस बार जोगी कांग्रेस स्वतंत्र रूप से मैदान में है और जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार रवि चंद्रवशी है जो एक सक्रिय रूप से लोगो के सुख दुख और क्षेत्र की सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन तक पहुंचने में कभी पीछे नहीं रहे। चुनाव की छोर गुल बंद हो गया है । मतदान का समय कुछ ही घंटा बचा हुआ है । देखना ये है कि क्षेत्र के मतदाता किस प्रत्याशी को अपना विधायक चुनते है और उम्मीदवार मतदाताओं के दिल जीतने में कामयाब हो रहे है या नहीं।

 

 

Related posts

नशा मुक्ति अभियान का शुरुआत किया उप मुख्यमंत्री अरुण साव और सुने मन के बात

Bhuvan Patel

चर्चा जोरो पर : संगठन पर धनबल हावी , अध्यक्ष चयन में असमंजस की स्थिति

Gayatri Bhumi

अवैध शराब पर लोहारा पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्यवाही आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई 06 कार्यवाही 

Bhuvan Patel

Leave a Comment