कवर्धा– भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मीडिया के सामने अपनी बात रखी उन्होंने कहा लोकतंत्र बचाने की अपील मैं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ से करता हूँ । इस चुनाव में दर्जनों शिकायतें हमने निर्वाचन विभाग से की , विधानसभा क्षेत्र में बाहरी बहुत संख्या में सक्रिय है । पैसे और दबाव के बल पर वे मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है पर निवार्चन विभाग ने संवेदनशीलता न दिखाकर उदासीनता दिखाई यह बेहद निराशाजनक विषय है लोकतंत्र स्थापित करने में । प्रत्याशी अपनी बात रखे अपने कार्य मतदाताओं को बताए और मतदाता तय करता है उसे क्या चुनना है । किंतु पैसे और बाहुबल का उपयोग इस तरह से हो तो यह सरासर गलत है ।
उन्होंने कहा आपके सामने तीन उदारहण है पहला लक्ष्मी लाज का जिसमे प्रवीण मेश्राम नामक सख्स ने हमारे कार्यकर्ता को 2 लाख का ऑफर दिया फिर धमकी दी ,तरेगाव जंगल मे अजित वाजपेयी नामक व्यक्ति आयोग की गाड़ी में पकड़ाता है उसकी डायरी में डी एफ ओ और एस डी ओ पी के नाम पैसे का लेनदेन उनकी डायरी में लिखा है इनके अतिरिक्त सैकड़ो लोगो का नाम और राशि लिखा है । 5 तारिक की रात बसंत भृगु,आशीष तिवारी,राजकुमार दुबे,और अबरार ऐसा कुछ नामक व्यक्ति पकड़े जाते है मतदान के 48 घँटे पहले वे मो अकबर के पाम्पलेट के साथ डायरी में कु छ लोगो का नाम भी मिला । इन सब प्रकरण में पंचनामा भी पुलिस और अनुविभागीय अधिकारियों ने बनवाया है । पर इस गतिविधियों को देखते हुए जिस प्रकार सर्चिंग और सघन जाँच और कार्यवाही होनी थी वो नही हो सका ।
ऐसे बहुत से मामले जानकारी में आये है आज भी गाँव गाँव मे सैकड़ो लोग यही सब कर रहे है । निर्वाचन विभाग की निष्क्रियता देखते हुए मैंने लोकतंत्र बचाने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ से के सामने अपना बात रखना उचित जाना । जनता से भी मैं आपके माध्यम से अपील करता हूँ भय और दबाव और प्रलोभन में आकर नही स्वतंत्र होकर अपना मतदान करें । अधिक से अधिक मतदान करें और ऐसे लोगों को सबक सिखाये जिन्हें लगता है जनता का स्वाभिमान खरीद कर चुनाव जीता जा सकता है । प्रेस वार्ता में कवर्धा विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र वैष्णव, उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ,श्रीकान्त उपाध्याय उपस्थित रहे । इस दौरान कवर्धा का विजय संकल्प पत्र भी दिया गया ।