कवर्धा, जिले स्वयंसेवी संस्था विशेष संरक्षित जनजाति PVTGs बैगा समुदाय के लिए समर्पित गांधी ग्राम विकास समिति ग्रामोदय केंद्र के द्वारा दुर्गम पहुंच विहीन वनांचल क्षेत्र में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिससे जिले के बैगा जनजातियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके। उन्हें सभी योजनाओं में शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में बैगा बाहुल्य ग्राम इंद्रीपानी में बैगा महिलाओं की बैठक आयोजित कर उन्हें PVTGs स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का प्रयास किया गया। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन के द्वारा 9 मंत्रालय द्वारा अभिसरण से 11 मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें सबको पक्का मकान, हर घर नल से जल , गांव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिए हॉस्टल, कौशल विकास, दूर दराज गांवों तक मोबाइल मेडिकल यूनिट, स्वास्थ्य सेवाएं, टीबी मुक्त भारत, सबको पोषण, बेहतर आंगनबाड़ी केंद्र, उन्नत आजीविका, विशेष वनधन केंद्र की स्थापना, लघु वनोपज का संकलन, प्रसंस्करण, विपणन, दूर दराज गांवों तक मोबाइल नेटवर्क के साथ ही बैगाओं के संपूर्ण विकास के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संस्था के द्वारा वर्तमान में समुदाय के मदद से आजीविका,पोषण एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसमें मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, कतार मिश्रित खेती, कुपोषण और एनीमिया को मुक्त करने के लिए किचन गार्डन तैयार कराया जा रहा है। संस्था प्रमुख युवा सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत विगत कई वर्षों से PVTGs बैगा समुदाय के साथ मिलकर बैगाओं के सांस्कृतिक, पारम्परिक और आजीविका विकास के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैँ। कबीरधाम जिले में संचालित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था प्रमुख चंद्रकांत यादव एवं संस्था के पदाधिकारी जिसमें चित्रारेखा राडेकर, पार्वती अर्मो, कोमल सिंह धारवैया, गणेशराम धुर्वे, मानसराम पटेल के साथ बैगा समाज के महिला एवं पुरुष मुखिया लोगों का सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है।
Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇
यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇