BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धापंडरियाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सेवा जन – जन तक पहुंचाने के सीएमएचओ डॉ राज अपनी टीम के साथ कर रहे अनवरत जनसंपर्क 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow

कवर्धा | छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सर्वजनहिताय कार्यों को प्रथमिकता से किया जा रहा है , इस कड़ी में स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है | इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को आसानी से निर्बाध आम जन तक पहुंचाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ व उनकी टीम को दी गई है | उक्त आदेश के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल राज अलग – अलग टीम गठित कर विकासखंड वार लगातार दौरा कर रहे हैं |

      उन्होंने बताया कि मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दिया जायेगा , इसके अलावा समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विशेष मॉनिटरिंग कर टीम वर्क किया जायेगा | उन्होंने बताया कि कबीरधाम स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में अनुभवी और अपने – अपने कार्यों में दक्ष स्टाफ हैं , उन्होंने कहा कि स्टाफ की जिस कार्य में दक्षता है उसका आंकलन करके कार्य करवाया जायेगा जिससे कठोर परिश्रम की बजाए कुशल परिश्रम कर हम बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे |

मितानिन और एमटी को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए गांव – गांव में किया जा रहा है प्रशिक्षित 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल राज ने बताया कि आयुष्मान योजना का भरपूर लाभ लोगों मिले इसके लिए मितानिनों व मितानिन ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि बहुत से ग्रामों में मितानिनों का ही आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया था, जिसकी गहन मॉनिटरिंग करके अब इसका शत – प्रतिशत लाभ लोगों को दिलाने मुहीम शुरू किया गया है | उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए एनजीओ से भी सहयोग लिया जा रहा है , स्वास्थ्य विभाग व एनजीओ के संयुक्त टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है |

           इसी कड़ी में आज सीएमएचओ डॉ राज के मार्गदर्शन में बोड़ला विकासखंड के ग्रामपंचायत बोदा अंतर्गत ग्राम सिली के संगठन एवं निगरानी समिति सदस्यों, मितानिनों, वार्ड पंच एवं ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मोबाईल धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया जिसमें लगभग 40 लोग लाभान्वित हुए|

Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇

यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇

 

Related posts

अवैध उत्खनन करने वालो की खैर नहीं

bpnewscg

असम मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होगी भाजपा की जनसभा और विजय शर्मा का नामांकन

bpnewscg

भाजपा कांग्रेस की राजनीति में आप केवल एक वोट हो सकते है लेकिन मेरे लिए आप मेरा परिवार है …… राजा खड़गराज सिंह

bpnewscg

Leave a Comment