कवर्धा। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत तीन दिवसीय महिला सुरक्षा कार्यक्रम करके प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवम कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवम स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल उपस्थित हुए। जिन्होंने छात्राओं को इस दौरान स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता का संदेश दिया ।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएं एवम अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिन्हें कलेक्टर श्री महोबे मतदान करने के महत्व को विस्तार से बताते हुए उन्हें शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाई।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष लोकसभा आम चुनाव होने वाला है जिसमें लोकतंत्र की मजबूती के लिए आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
उल्लेखनीय है कि शासकीय विवेकानन्द महाविद्यालय बोडला में अध्ययनरत छात्राओं के लिए आत्मरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 200 से अधिक छात्राएं भाग ले रही हैं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एवम स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने भी महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित किया एवम शत प्रतिशत मतदान हेतु उन्हें प्रेरित किया।
विदित हो कि जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान हेतु लगातार अपील की जा रही है ।
आत्मरक्षा कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत मनीष भारती, निकिता डढ़सेना, , सविता तिवारी , डालेश्वरी साहू, राकेश गौतम, उमेश पाठक, आदि उपस्थित थे। आकाश राजपूत, मनीष निषाद एवम कुमुद मिश्रा ने छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया।
Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇
यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇