BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धापंडरियाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

स्वर्णकार समाज द्वारा नव पदाधिकारियों का अभिनंदन तथा होली मिलन समारोह संपन्न।

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा। स्वर्णकार समाज ने आज रंग पंचमी के अवसर पर सामाजिक भवन में समाज के नव नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह रखा, तत्पश्चात होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन भी किया जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक जनों की उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी निखिलेश शरण सोनी ने बताया कि रंग पंचमी के पावन अवसर पर आहूत कार्यक्रम सर्वप्रथम श्री गणेश जी एवं स्वर्णकार समाज के पूज्यनीय महाराज अजमीड़ जी के तेल चित्र पर पूजन कर आरंभ हुआ, तत्पश्चात समाज के नव नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया, जिसमें सर्वप्रथम संरक्षक बलदाऊ प्रसाद सोनी, डॉ भगवती प्रसाद सोनी, भरत सोनी (अधिवक्ता), संतोष सोनी, मनोज सोनी, विशिष्ट सलाहकार राधेश्याम सोनी, गिरधर प्रसाद सोनी, बेदी प्रसाद सोनी, संतोष सोनी, राजेश सोनी, संयोजकद्वय मनोहर सोनी, अनिल सोनी तथा विशेष मार्गदर्शन के रूप में राजेंद्र सोनी का अभिनंदन किया गया। इसी तरह समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष रमेश कुमार सोनी, उपाध्यक्ष अभिषेक सोनी, राजेश सोनी (अधिवक्ता) दिलीप सोनी, सचिव रवि सोनी, सह सचिव आकाश सोनी, नितिन सोनी, मनीष सोनी कोषाध्यक्ष प्रकाश सोनी, मीडिया प्रभारी निखिलेश शरण सोनी एवं आशीष सोनी का सर्वसम्मति से मनोनयन कर अभिनंदन किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में संजय सोनी (अधिवक्ता) अश्वनी सोनी, शेखर सोनी, विष्णु सोनी, सुनील सोनी, छोटेलाल सोनी, गोपाल सोनी, प्रदीप सोनी, विनोद सोनी, रवि सोनी का सम्मान किया गया। इसके अलावा सामाजिक के गतिविधियों के लिए बनाए गए समूह के सदस्यों का भी सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष रमेश कुमार सोनी ने अपने पिता स्व. बहोरन लाल सोनी की स्मृति में समाज को 51 हजार रुपए प्रदत्त किये, समाज के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय बांकेलाल सोनी की स्मृति में उनके बड़े भाई बलदाऊ प्रसाद सोनी ने समाज को 5100/- की सहयोग राशि प्रदान किये, समाज के वरिष्ठ बिसाहू प्रसाद सोनी ने समाज को 1111/- रुपए की राशि भेंट की। इस अवसर पर समाज के पूनम सोनी, अखिलेश सोनी, सुशील सोनी, आशीष सोनी, विश्वजीत सोनी, शशांक सोनी, रामकुमार सोनी, प्रदीप सोनी, सूर्यकांत सोनी, बुलाकी सोनी, मुकेश, शैलेंद्र, शिवेंद्र, अश्वनी, दिलीप, सूर्यकांत, सहित वरिष्ठ जनों एवं युवा सदस्यों की वृहत उपस्थिति रही।

 

Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇

यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇

 

Subscribe our channel👇

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें 👇

 

Related posts

किसानों को जल्द ही रियायत दर पर 50 किलो शक्कर प्रदान किया जाएगा

bpnewscg

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार 

bpnewscg

मोमोस और पिज्जा से ज्यादा स्वादिष्ट और सेहदमंद है लधु धान्य रागी, कोदो-कुटकी और चावल का बोरे बासी

bpnewscg

Leave a Comment