BP NEWS CG
कवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

पंडरिया के जंगल में लग रही है आग , वन मंडलाधिकारी के दौरे के कारण वन कर्मियों ने मुख्यालय रहकर बुझाई आग

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , वन मंडलाधिकारी ने कार्यभार संभालते ही सभी परिक्षेत्रो में दौरा करते हुए अधिनस्तों को मुख्यालय में रहने का निर्देश दे रहे है । जिसके चलते जंगल में लगातार लग रही आग पर काबू पाया जा रहा है । दिनांक 07.04.2024: कवर्धा वनमंडल अंतर्गत पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र में लगातार सेटेलाईट एवं भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey of India) FSI के माध्यम से चिन्हांकित हो रही अग्नि दुर्घटनाओं को परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा सतत् प्रयास की जा रही है, उनके द्वारा अग्नि दुर्घटना को नियंत्रित करने, रोकने एवं सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी आम नागरिकों को प्रदाय करते हुए जागरूक किया जा रहा है।

सेटेलाईट एवं भारतीय वन सर्वेक्षण Forest Survey of India) FSI के द्वारा लगातार अग्नि दुर्घटना के संदेश प्राप्त हो रहें है जिसका परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया पश्चिम के निर्देशन में संबंधित परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक एवं अग्नि सुरक्षा प्रहरी के द्वारा लगातार आग पर नियंत्रण किया जा रहा है।
पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र के कुई परिसर कक्ष क्रमांक पी.एफ. 441, सेन्दूरखार परिसर कक्ष क्रमांक 465 में अज्ञात कारणों से आग लगना पाया गया जिसे तत्काल मौंके पर जाकर क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा बुझाया गया।
इसी प्रकार अमनिया परिसर कक्ष क्रमांक 453, कुकदूर परिसर कक्ष क्रमांक पी.एफ. 450, पोलमी परिसर कक्ष क्रमांक 456, सेन्दूरखार परिसर कक्ष क्रमांक पी.एफ. 464 में स्थानीय कृषकों के द्वारा खरपतवार जलाने हेतु आग लगाया जाना पाया गया जिसमें लाईन कटिंग किया गया जिससे आग अन्यत्र ना फैलने पाये।
उपरोक्त सभी स्थानो में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल संबंधित परिसर रक्षक द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रहरी रक्षक अन्य ग्रामीणो की मदद से आग बुझाकर नियंत्रित किया गया एवं समस्त ग्रामो में ग्रामीणो को समझाईस दिया गया कि इस प्रकार से अनियंत्रित आग अपने खेतो में खरपतवार जलाने हेतु महुआ संग्रहण हेतु आग न लगावे।

Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇

यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇

 

Subscribe our channel👇

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें 👇

 

Related posts

महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों के खातों की आधार सीडिंग प्रक्रिया में आएगी तेजी

bpnewscg

तीन साल के मासूम के साथ दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार 

bpnewscg

छत्तीसगढ़ एग्रिकान समिति ने भूमि के पुनर्स्थापना के लिए कबीरधाम जिले में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

bpnewscg

Leave a Comment