कवर्धा, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बालक आवासीय विद्यालय पोलमी का परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा अयोजित हाई स्कूल परिक्षा में विद्यालय के 18 बच्चे शमिल हुए जिनसे से सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर बैगा समाज के साथ साथ कबिरधाम जिला का नाम रोशन किया है जो काफी चर्चा में हैं।
सहायक आयुक्त पटेल जी के कुशल मार्गदर्शन में तथा संस्था के अधिक्षक खेमराज जांगड़े के नेतृत्व मे शिक्षा का स्तर अच्छा रहा है। अधीक्षक के द्वारा सहायक आयुक्त से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए संस्था में आवासीय शिक्षा ग्रहण कर रहे बैगा बच्चो की देखभाल और शिक्षा में कोई कमी नहीं रखा जिसके परिणाम स्वरूप शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा अयोजित हाई स्कूल परिक्षा में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।