कवर्धा , पटेल समाज सामुदायिक भवन सोमनापुर कवर्धा में भोयरा मरार पटेल समाज का बैठक आयोजित किया गया जिसमें जिला स्तरीय कर्मचारी प्रकोष्ठ गठन के संबंध में विचार किया गया । बैठक में समाज के मालिक , कुरहा , के अलावा जिला अध्यक्ष भगवान सिंह पटेल , तुलसी राम पटेल, सहित ज़िला पदाधिकारीगण उपस्थित रहें । समाज के शिक्षक , पुलिस कर्मी , वन कर्मीय, स्वस्थ्य विभाग ,पंचायत सचिव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे । सभी के उपस्थिति में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र पाटिल (छात्रवास अधीक्षक )उपाध्यक्ष अवध राम पटेल (शिक्षक), संरक्षक रघुवंश पाटिल ( पुलिस विभाग,) सचिव रामकुमार पटेल ( पंचायत सचिव) प्रचार प्रसार व मीडिया प्रभारी अशोक पटेल ( वन विभाग) कोषाध्यक्ष परशु राम पटेल,उप कोषाध्यक्ष घनश्याम पटेल( पुलिस विभाग) को सर्वसहमति मनोनित किया गया । सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष भगवान सिंह पटेल ने बधाई, शुभकामनाए देते हुए कहा कि आप सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों से मरार पटेल समाज को बढ़ी उम्मीद है और समाज के निरंतर विकास में आप सभी अधिकारी कर्मचारियों का योगदान की आवश्यकता है साथ ही आप सभी अपने पदीय दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए समाज को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे ऐसा उम्मीद सभी से चाहता हूं । तुलसी पटेल ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मरार पटेल समाज ही नहीं बल्कि कोई भी समाज अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग के बगैर आगे नही बढ़ सकता इसलिए सभी पदाधिकारी समाज को आगे बढ़ाने में मदद करते रहे । बैठक को समाज के मालिक , कुरहा सहित उपस्थित लोगो ने भी संबोधित किया।