कवर्धा , जिले में जंगल की कटाई जोरो पर और वन माफिया सक्रिय हो गए जिसकी खबर लगातार प्रकाशित किया जा रहा है साथ ही सोशल मीडिया पर भी फोटो वीडियो वायरल हो रहा है । वन विभाग के कर्मियों का मुख्यलय में नही रहना भी एक प्रमुख वजह है । विभाग को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम डालामौह के निवासी उदय गोड पिता धनीराम गोड के घर में उपवनमंडल अधिकारी पंडरिया के द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर छापा मार कर तलाशी ली गई ! जहां पर उसके घर में एवम् बाड़ी में इमारती लकड़ी का जखीरा पड़ा हुआ था जिसमे साल प्रजाति के 0.040 घन मीटर चिरान और सागौन प्रजाति के 0.812 घन मीटर अवैध काष्ठ कुल 144 नग एवम बढ़ाई गिरी से सम्बंधित औजार की जप्ती की गई हैं| जिसका कुल मूल्य 52668/- रुपए है।
भारतीय वन अधिनियम 1927 के सुसंगत धारा के अंतर्गत वन अपराधदर्ज कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में पूर्व एवम पश्चिम पंडरिया के स्टॉफ संयुक्त रूप से शामिल रहे ! जिसमे परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया पूर्व महेंद्र कुमार जोशी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सी डी खुटियाले, सुभाष चंद्र भारद्वाज, संतोष साकत,संतोष नेताम,शिव कुमारी जोशी,जोधन सिंग ठाकुर,जितेंद्र बहादुर ठाकुर, वन रक्षक सुदर्शन साहू अमरवीर मरकाम बोनीफास इक्का,अजीत कुमार पाल, राम सिंग साहू , उमेश्वरी श्याम , सीमा बचकर ,जयश्री कौशल शामिल थे ।