कवर्धा , तीसरी पारी में एनडीए की सरकार में पुनः श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिए हैं उनका स्वागत करते हैं और सबसे प्रथम अन्नदाता किसानों के सभी फसलों के समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दें जो राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने जन्मदिन के प्रथम दिन से ही किसानों के लिए संघर्ष करते हुए मांग रहे है।राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दूबे,दाऊ जी.पी.चंद्राकर,जागेश्वर प्रसाद, दीनदयाल वर्मा,वेगेंद्र सोनबेर,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,महेंद्र कौशिक,छन्नु साहू,बृजबिहारी साहू,अशोक कश्यप, विमल ताम्रकार जगदंबिका साहू,भगत वर्मा,शुभकरण साहू,ठाकुर राम,सुंदर कौशिक,घनाराम साहू,चिंतमणी सोनवेर,गणपति पटेल, परसराम ध्रुव,रूपसिंग निषाद,हेमसागर पटेल,दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर, नाथूराम सिन्हा,अवध साहू,तोषण सिन्हा,लिलाधर पटेल,लुकेश्वर् सेन,अलख साहू,धर्मेंद्र यादव,उदय चंद्राकर,बोधन यादव, मोहन यादव,नरेश धीवर,डोमार ध्रुव,बैशाखू सिन्हा,प्यारेलाल धीवर,दौलत ध्रुव, कृष्ण कुमार साहू,गणेश साहू,जनकु साहू,करण साहू,शत्रुघन साहू,पुनीत साहू,भोला साहू आदि ने प्रधानमंत्री को स्वागत के साथ किसानों के सभी फसलों के समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने ज्ञापन भेजा है।