BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

नाबालिग लडकी को बहला फूसलाकर भगाकर लेजाने वाले आरोपी चढे पुलिस के हत्थे।

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
01. पंडरिया पुलिस की कार्यवाही।
02. नाबालिग लडकी को बहला फूसलाकर भगाकर लेजाने वाले आरोपी चढे पुलिस के हत्थे।
03. आरोपी नाबालिग लडकी को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता था हुए गिरफ्तार।
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक कवर्धा श्री डां0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अपराध पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही थी, कि दिनांक 10.03.24 को प्रार्थी थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री को किसी आज्ञत व्यक्ति द्वारा बहला फूसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 101/2024 धारा 363 भादवि. कायम कर, सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया,मामला नाबालिग लडकी की होने से थाना प्रभारी पण्डरिया को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया,जिस पर पंडरिया पुलिस नाबालिग लडकी की खोज में जुट गई, कि दिनांक 14.07.24 को आरोपी कप्तान अंचल पिता स्व.गीताराम अंचल उम्र 22 साल साकिन लाखापुरी थाना चिल्पी जिला मुंगेली छ.ग. के कब्जे से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया, कि आरोपी द्वारा नाबालिग लडकी को अपने बातो में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया है, मामला नाबालिक का होने व यौन शोषण का होने से विवेचना में धारा 366,376(2)n भादवि एवं 6 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि पंचराम वर्मा, प्रधान आरक्षक 282 बलेश ध्रुवे,आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी,प्रभाकर बन्छोर, म.आर. रत्नी मरावी एवं साईबर टीम का विशेष योगदान रहा।

Related posts

दोनो डिप्टी सीएम मिले प्रशांत साहु के मां से दिए दस लाख का चेक 

bpnewscg

दहेज का होम थिरएटर, शादी के बाद चालू करने पर हुआ ब्लास्ट, दूल्हे की मौत अन्य घायल

bpnewscg

किसान और धान के भरोसा विधानसभा पहुंचने में लगे प्रत्याशी 

bpnewscg

Leave a Comment