कवर्धा , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में पंडरिया विधायक भावना बोहरा के द्वारा क्षेत्र लगातार हो रहे गांव गांव में विकास कार्य को कांग्रेस पचा नहीं पा रहा है। कांग्रेस के पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी अपनी मानसिक संतुलन खो बैठा है और अनावश्यक बयान बाजी कर रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में सत्ता का दुरुपयोग कर भ्रष्ट्राचार करने वाले आज ईमानदार की श्रेणी में अपने आप को शामिल कर रहे हैं । जिसे जनता भली भांति परिचित हैं और विधानसभा चुनाव में तीस हजार से अधिक वोटो से हरा भी दिया है बावजूद सबक नही मिल रहा है।
करारी हार से मानसिक संतुलन खो बैठे कांग्रेसी
विधानसभा चुनाव 2023 में पूरे प्रदेश सहित कबीरधाम जिले के दोनो विधानसभा में हार चुके हैं। कवर्धा विधानसभा प्रत्याशी रायपुर निवासी मो.अकबर ने करारी हार के बाद लापता हो चुके है। उनके समर्थक खोज रहे हैं। वही पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी के द्वारा जारी विज्ञप्ति और अनर्गल बयान बाजी से मानसिक संतुलन खो बैठे हैं ऐसा प्रतीत होता है। जनता के द्वारा नकारा जा चुका है बावजूद बचा खुचा साख को गवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
जन सेवा ही भावना है
भारतीय जनता पार्टी पांडातराई मंडल (महिला मोर्चा )अध्यक्ष श्रीमति उतरा देवी साहू ने कहा कि भावना बोहरा विधायक बनने से पहले ही सेवा के लिए संकल्पित थी और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए सेवा कर रही थी चाहे वो कालेज में पढ़ने वाली बालिकाएं के लिए निःशूक बस सेवाएं , स्वास्थ्य की दिशा में निः एंबुलेंस की व्यवस्था, महिला समूह की बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण की व्यवस्था सहित अनेक प्रकार की सेवाए करती रहती थी उनके मतदाताओं में पकड़ मजबूत होने के कारण विधानसभा में टिकट मिला और ऐतिहासिक जीत दर्ज की । जब से विधानसभा चुनाव जीती है तब से क्षेत्र की भ्रमण करते हुए लोगो की मांग और आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्य स्वीकृति दे रहे है। पंडरिया विधानसभा के निवासियों को विकास पुरुष और मजबूत विधायिका मिलने से चारो तरफ खुशी की माहौल है ।
भय मुक्त जीवन जी रहे हैं लोग
पंडरिया विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे और राज्य में कांग्रेस का सरकार था , पंडरिया विधानसभा में कांग्रेस की विधायिका थी उस समय गांव गांव में अवैध शराब, जुआ, सट्टा चलता था। शाम होते ही नगर सहित गांव के महिलाएं, बेटी घर से बाहर निकलने में भयभीत होती थी । पंडरिया विधानसभा अपराध का गढ़ बन चुका था लेकिन आज भावना बोहरा के विधायक बनाते ही कमीशनखोरी सहित सभी प्रकार के अपराध में अंकुश लग गया है। अब अपराधी भय के जीवन जी रहे है।
किसानो की चेहरा पर खुशी की लहर
कबीरधाम जिले में दो शक्कर कारखाना स्थापित है जिसके शेयर धारी किसानो को रियायती दर पर शक्कर नही दिया जा रहा था लेकिन भाजपा की सरकार बनाते ही किसानो को तिहार की सीजन में पचास किलो शक्कर मिलना शुरू हो गया है। कांग्रेस सरकार किसानों के धान का बोनस चार किस्तों में देता था लेकिन अब एक साथ मिल रहा है । किसानो के चेहरे में खुशी लहर दिखाई दे रहा है।
सत्ता का दुरुपयोग करने वाले दूसरे पर लगा रहे हैं आरोप
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी कांग्रेस शासन काल में कवर्धा विधायक और वन मंत्री मो.अकबर के करीबी होने के चलते सत्ता का भारी दुरुपयोग किया । अधिकारी कर्मचारियों को भयभीत करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। वन मंत्री के नजदीकी होने के चलते भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र में अपने परिवार वालों के नाम से जंगल से अवैध पत्थर निकलते हुई क्रेशर मशीन लगा लिया जबकि उन्हें मालूम था कि अभयारण्य क्षेत्र में कोई आदमी अनाधिकृत रूप से प्रवेश भी नहीं कर सकता बावजूद पत्थर निकलते के लिए पहाड़ो पर अवैध व्लास्टिंग करते थे । इनका पुराना रिकार्ड निकलने पर तरह तरह का गड़बड़ियां उजागर होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।