BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धासमाचारसिटी न्यूज़

नेवता भोज का आयोजन किया गया।शाला प्रबंध समिति,सरपंच सहित बीईओ हुए शामिल।पौधारोपण किया गया।

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
पंडरिया-ब्लाक अंतर्गत ग्राम डोमसरा व कुंडा में नेवता भोज का आयोजन किया गया।कुंडा स्कूल के प्रधान पाठक मोहन राजपूत का जन्मदिन1 सितंबर को था।किंतु रविवार अवकाश होने के कारण सोमवार को कुंडा मिडिल स्कूल व अपने पूर्व विद्यालय मिडिल व प्राथमिक शाला डोमसरा में नेवता भोज का आयोजन किया गया।नेवता भोज में खीर,पूड़ी, चांवल,दाल,सब्जी,पापड़,केला,जलेबी,बड़ा परोसा गया।मिडिल स्कूल कुंडा में शाला प्रबंध समिति कुंडा के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा व सरपंच महेश्वर साहू ने कहा कि नेवता भोज कार्यक्रम शासन द्वारा विद्यालय व पालको में सामाजिक भावना विकसित करने सहित सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया है।उन्होंने कहा कि नेवता भोज से पालक स्कूलों से जुड़ते हैं।तथा बच्चों को मध्यान्ह भोजन में नवीनता मिलती है।अधिक से अधिक लोगों को नेवता भोज का आयोजन करना चाहिए।इस दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी,संकुल प्रभारी गुरुदीप सिंह मक्कड़,समन्वयक भागीरथी चन्द्राकर,प्रधान पाठक मोहन राजपूत,शिक्षक सालिक यादव,कलीराम चन्द्राकर,राजेश सोनी, हंसलता धिरही सहित महाविद्यालय कुंडा के प्राध्यापक गण,पंच कृष्णा,संजय,रोहित रजक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
*डोमसरा में हुआ नेवता भोज*-डोमसरा में आयोजित नेवता भोज में विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी ने कहा कि नेवता भोज शासन की ।महत्व्पूर्ण योजना है।जिसमें कोई भी अपने विशेष अवसर जन्मदिन,विवाह के वर्षगाँव सहित हर यादगार दिवस पर बच्चों को भोजन करवा सकता है।जिससे गांव के सामुदायिक भावना का विकास होता है तथा बच्चे उत्साहित होते हैं।साथ ही नयापन आता है।शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष घांसी राम पटेल ने कहा कि नेवता भोज योजना में स्कूली बच्चों को भोजन में नए-नए पकवान ,फल आदि खाने को तो मिलते ही है,इसके अलावा पालक व स्कूल से संवाद विकसित होती है तथा जागरूकता व समझ आती है।सभी पालको को इसमे सहभागिता निभानी चाहिए।संकुल समन्वयक ईश्वर तिवारी ने संकुल के सभी विद्यालयों में नेवता भोज अयोजित करने की अपील की तथा कहा कि नेवता भोज के माध्यम से आपसी सामंजस्य का विकास होता है।उन्होंने पालको को भी सहभागी बनने की अपील की।इस दौरान ।प्राथमिक शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष उर्वशी जायसवाल,प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी,मोहन राजपूत,पवन पाठक,ईश्वर तिवारी,यशवंत पाठक,गिरिजा पटेल,रमेश जायसवाल, पिंटू ठाकुर,मुकेश जायसवाल, शेषपुरी गोस्वामी,संतोष सोयम,दुर्जन चन्द्राकर,रोहित जायसवाल, परदेशी पटेल,दयाराम,उपसरपंच लल्लू जायसवाल,पंच रातरानी पटेल,छत्रपाल निषाद,दयाराम पटेल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
पौधारोपण किया गया  जन्म दिन के अवसर पर पंडरिया व कुंडा में पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ कोनाकार्पस का पौधा रोपित किया गया।वहीं स्कूली बच्चों,शिक्षकों व ग्रामीणों के साथ कदम्ब का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण की अपील की गई।

Related posts

पत्नी की चरित्र शंका पर बैगा पति ने कुलहरी से किया प्रहार भाभी देवर की मौत

bpnewscg

कबीरधाम हुआ गौरवान्वित , दिल्ली में पृथ्वी अवार्ड से सम्मानित हुआ कबीरधाम जिले के जय बूढ़ा देव स्व-सहायता समूह

bpnewscg

जिला पंचायत सीईओ ने भेलकी सचिव सहित चार ग्राम पंचायतों के सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

bpnewscg

Leave a Comment